राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह का शुभारम्भ के अवसर पर सड़क सुरक्षा आभियान का आयोजन.
दिन प्रतिदिन सड़कों पर हो दुर्घटना चिंता का विषय है लोग जानकर भी अनजान बन रहे हैं , राहुल पवार
पाली: यातायात पुलिस विभाग द्वारा आज राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह का उद्घाटन मुख्य अतिथि राहुल पवार अधिशाषी अभियन्ता लोक निर्माण विभाग पाली के द्वारा किया गया । साथ ही सड़क सुरक्षा की शपथ आम जन को दिलाई एवं उन दुपहिया वाहन चालकों को भी संदेश दिया जिनके घर से निकलने के बाद मां बाप बीबी-बच्चे, भाई-बहन, उनके घर वापस आने का इंतेजार करते है। वे अपनी जान की नहीं सोचते हुए बिना हेलमेट के निकलकर दुर्घटना के शिकार हो जाते हैं। इस मौके पर मुथू कुमार एवं पवन कुमार ने बताया कि दिन प्रतिदिन सड़कों पर हो दुर्घटना चिंता का विषय है लोग जानकर भी अनजान बन रहे है फिरोज खान ने बताया कि हमारा लक्ष्य निरंतर दुर्घटनाओं में कमी लाना है हम सड़क सुरक्षा माह के बाद भी पूरे वर्ष हाइवे से सटे हुए प्रत्येक ग्राम पंचायत,स्कूल,कॉलेज होटल ढाबों एवं वाहन चालकों को सड़क सुरक्षा के नियमों की जानकारी पंपलेट के माध्यम से आम जन को जागरूक किया जाएगा जिससे हमारा प्रदेश राजस्थान सड़क दुघर्टना मुक्त बन सके इस मौके पर टोल स्टाफ के साथ काफी संख्या में वाहन चालक उपस्थित रहे।
दिनांक 01/01/2025