A2Z सभी खबर सभी जिले कीUncategorizedअन्य खबरेउत्तर प्रदेशमथुरा
Trending

थाना गोवर्धन पुलिस द्वारा 02 वाँछित अभियुक्तगण को मय दो फर्जी आधार कार्ड के किया गिरफ्तार ।

उत्तर प्रदेश मथुरा

श्रीमान उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, मथुरा महोदय। द्वारा अपराध की रोकथाम एवं अपराधियो कि गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में श्रीमान पुलिस अधीक्षक ग्रामीण महोदय। के निर्देशन में श्रीमान क्षेत्राधिकारी गोवर्धन महोदय के निकट पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक थाना गोवर्धन के नेतृत्व में थाना गोवर्धन पुलिस टीम द्वारा मुखबिर खास की सूचना पर दिनांक 02.01.2025 समय करीब 21.10 बजे,देवसेरस की ओर जाने वाले बम्बे की पहली पुलिया से वाँछित दो नफर अभियुक्तगण को गिरफ्तार किया । गिरफ्तार अभियुक्तगण के कब्जे से दो अदद फर्जी आधार कार्ड बरामद हुए । अभियुक्तगण के विरुद्ध थाना हाजा पर मु0अ0सं0 656/2024 धारा 318(4)/338/336(3)/340(2) BNS पंजीकृत है अभियुक्तगण के विरुद्ध विधिक कार्यवाही की गयी ।

अपराध कारित करने का तरीका।
अभियुक्तगण दूसरे राज्यो मे जाकर गरीब लोगो को रूपयो का लालच देकर उनके दस्तावेजो पर सिम कार्ड निकालते है फिर यहा आकर स्वयं व अभियुक्त अनिल के माध्यम से टटलूबाजी करने वाले लोगो को बेच देते है । इन्ही सिम को अभियुक्त टटलूबाजी करने वाले लोगो को लगभग 700 से 1000 रूपये तक बेच देते है ।

गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगण का नाम व पता।
1.सत्यप्रकाश उर्फ सत्तो पुत्र रमेश निवासी देवसेरस थाना गोवर्धन जनपद मथुरा उम्र 23 वर्ष
2.जयप्रकाश उर्फ जेपी पुत्र रमेश निवासीगण देवसेरस थाना गोवर्धन जनपद मथुरा उम्र 25 वर्ष

गिरफ्तारी का दिनांक,समय व स्थान।
देवसेरस की ओर जाने वाले बम्बे की पहली पुलिया से थाना गोवर्धन जनपद मथुरा । दिनांक 02.01.2025 समय 21.10 बजे ।

आपराधिक इतिहास अभियुक्तगण उपरोक्त।
मु0अ0सं0 656/2024 धारा 318(4)/338/336(3)/340(2) BNS थाना गोवर्धन जनपद मथुरा ।

बरामदगी का विवरण ।
1.दो फर्जी आधार कार्ड

अभियुक्तगण उपरोक्त को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम।

1.प्रभारी निरीक्षक श्री विनोद बाबू मिश्रा थाना गोवर्धन मथुरा ।
2.उ0नि0 श्री विपिन कुमार थाना गोवर्धन मथुरा
3.का0 460 विजय कुमार थाना गोवर्धन मथुरा
4.का0 1775 जगेश कुमार थाना गोवर्धन मथुरा
5.का0 1995 रिंकू थाना गोवर्धन मथुरा
6.का0 1687 अभिमन्यु थाना गोवर्धन मथुरा

Vande Bharat Live Tv News
Show More
Back to top button
error: Content is protected !!