रीवा – रीवा जिले के सभी 95 खरीदी केंद्रों में इन दिनों धान की खरीदी का काम जोरों पर है लेकिन ज्यादातर खरीदी केंद्रों में शासन के नियम विरुद्ध तरीके से दबंग खरीदी प्रभारियों और समिति प्रबंधकों के द्वारा शनिवार और रविवार को खरीदी की जा रही है।
जहा पर आज दिनांक 04/01/25 दिन शनिवार को शुक्ला वेयर हाउस उमरी में संचालित खरीदी केंद्र में खरीदी की जा रही है। जबकि शासन द्वारा शनिवार और रविवार को खरीदी बन्द करने का निर्देश जारी किया है। फिर भी दबंग समिति प्रबंधक खरीदी कराते रहते है। वही आसपास के लोगो का कहना है कि यहा पर तो सुवह से खरीदी चालू थी। तथा कई कुछ किसानों का कहना है कि खरीदी केंद्र में किसानों से 41 किलोग्राम से ज्यादा वजन लिया जा रहा है और तौलाई और धान पास कराने का पैसा भी किसानों को देना पड़ता है।
अब देखना यही होगा कि उक्त मामले में कार्यवाही होगी या यूं ही जिला कलेक्टर के आदेशों की धज्जियां उड़ाई जाती रहेगी।