A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेकटनीमध्यप्रदेश

मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास कार्यक्रम अंतर्गत संचालित पाठ्यक्रम की अर्धवार्षिक परीक्षाएं प्रारंभ।

मध्यप्रदेश जनअभियान परिषद के जिला समन्वयक ने उपस्थित होकर किया निरीक्षण।

कटनी रीठी। GANESH UPADHYAY VANDE BHARAT LIVE TV NEWS KATNI MP.

मध्यप्रदेश जनअभियान परिषद द्वारा संचालित पाठ्यक्रम समाजकार्य में स्नातक व स्नातकोत्तर बीएसडब्ल्यू व एमएसडब्ल्यू प्रथम,द्वतीय व तृतीय वर्ष की अर्धवार्षिक परीक्षा आज शासकीय उच्चतर उत्कृष्ट माध्यमिक विद्यालय रीठी अध्ययन केंद्र में आयोजित की गई। इस पाठ्यक्रम में पंजीकृत छात्र/छात्राओं ने उपस्थित होकर परीक्षाये दी। इस पाठ्यक्रम की कक्षाएं प्रत्येक रविवार को विश्विद्यालय के नियमित अकादमिक कैलेंडर अनुसार संचालित होती है और बांकी दिवस में छात्र अपने प्रयोगशाला ग्राम में ग्राम विकास की समस्याओं व आमजन तक शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं को आमजन तक पहुंचाकर उन्हें सहयोग प्रदान करने का कार्य किया जाता है। आज मध्यप्रदेश जनअभियान परिषद के जिला समन्वयक डॉ. तेजसिंह केसवाल ने उपस्थित होकर परीक्षाओं के आयोजन व छात्र उपस्थिति का जायजा लिया। परीक्षाओं के उपरांत सभी छात्र/छात्राओं से संवाद कर उनके द्वारा की जाने वाली गतिविधियों और सीएमसीएलडीपी एप्प पर असाइनमेंट अपलोड व अभियान अंतर्गत की जाने वाली गतिविधियों के अपलोड करने पर छात्रों से चर्चा की। इसके साथ वैकल्पिक विषयों के चयन और एक ग्राम – एक काम पर मुख्य रूप से सभी छात्र/छात्राओं को कार्ययोजना तैयार कर काम करने के लिए कहा जिसमें छात्र कार्य का चिन्हांकन कर उस दिशा में कार्य करें जिससे ग्राम व समुदाय के लोगों के बीच नेतृत्व क्षमता का विकास हो और स्वयं की पहचान बने व लोगों के बीच सामंजस्य स्थापित कर शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं को अवगत कराकर उन्हें योजनाओं के बारे में जानकारी दी जाए ताकि वंचित वर्ग को लाभ मिल सके। इसके पश्चात सभी परामर्शदाताओं द्वारा अपने अपने सेक्टर के सभी छात्रों को असाइनमेंट चेक कर एप्प पर अपलोड कराया व आगामी कक्षाओ में नियमित उपस्थिति हेतु निर्देशित किया। जिसमे परामर्शदाता अरुण तिवारी, गोवर्धन रजक, शरद यादव, शिवानी गुप्ता, रूपा बर्मन उपस्थित रही।

Back to top button
error: Content is protected !!