अलवर जिले के अलग-अलग स्थान पर चार लोग गंभीर रूप से झुलस गए जिनमें एक चार माह की बच्ची भी शामिल है जानकारी के अनुसार नारायणपुर थाना क्षेत्र के ताल वृक्ष के समीप निवासी महेश गुर्जर की चार महीने की पुत्री देवासी मुड्डे पर बैठी हुई समय चूल्हे में जा गिरी जिससे उसका पर गंभीर रूप से झुलस गया जिसे गंभीर हालत में सामान्य चिकित्सालय स्थित वार्ड में भर्ती कराया गया है
वहीं दूसरी और अलवर शहर के एनईबी थाना अंतर्गत स्थानीय दाउदपुर मोहल्ला निवासी गिरधारी जाटव की 55 वर्षीय पत्नी लीला देवी चूल्हे पर चने का साग बना रही थी कभी अचानक उसे चक्कर आए और वह सब्जी के भगोने में जा गिरी जिससे उसका चेहरा बुरी तरह झुलस गया वही हाथ पैर भी झुलस गए जिसे सामान्य चिकित्सालय में भर्ती कराया गया
वहीं दूसरी और सेंथली चिरखाना निवासी 50 वर्षीय कुंती देवी पत्नी हरद्वारी लाल चाय बना रही थी इसी दौरान अचानक कुंती देवी के कपड़ों ने आग पकड़ लीं जिससे उसके दोनों पर गंभीर रूप से झुलस गए जिसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है
वहीं दूसरी और सर्दी के मौसम में अलाव ताप रहा एक 11 साल का युवक हसनपुर झिरका फिरोजपुर निवासी हकीम का पुत्र इंसाफ अलाव में पेट्रोल डालने से गंभीर रूप से झुलस गया जानकारी के अनुसार इंसाफ आदित्य रात्रि 8:00 बजे घर के पास सर्दी की वजह से अलाव ताप रहा था तभी अचानक इंसाफ ने पेट्रोल अलाव में डाल दिया जिससे आग ने विकराल रूप धारण कर लिया जिससे इंसाफ बुरी तरह झुलस गया जिसे गंभीर हालत में सामान्य चिकित्सालय स्थित बर्न वार्ड में भर्ती कराया ग या है