
जांब ऐड एवं एमसीपी कार्ड का उपयोग कर स्वास्थ्य संबंधी स्थिति में सुधार ला सकेंगी आशा – राज्य प्रशिक्षक अमित तोमर
-छोटे बच्चों की गृह आधारित देखभाल का प्रशिक्षण जारी
इस्लामनगर (बदायूं)। मुख्य चिकित्सा अधिकारी के आदेशानुसार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रुदायन के चिकित्सा अधीक्षक डा रोहित कुमार के कुशल मार्ग निर्देशन में छोटे बच्चों की गृह आधारित देखभाल के पांच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत प्रथम बैच के तृतीय दिवस का शुभारंभ राज्य प्रशिक्षक अमित कुमार सिंह तोमर ने ईश वंदना तुम्हीं हो माता पिता तुम्ही हो से किया गया। राज्य प्रशिक्षक अमित कुमार सिंह तोमर ने समूह दो द्वारा दोहराव कराते हुए विभिन्न बिंदुओं पर सुझाव दिए। राज्य प्रशिक्षक अमित कुमार सिंह तोमर ने वृद्धि निगरानी पर चर्चा करते हुए वजन, लंबाई और ऊंचाई की जानकारी देते हुए चार समूह में एमसीपी कार्ड में कैसे दर्ज किया जाए अभ्यास कराया गया। विकास या वृद्धि की गति का रूक जाना या धीमा पड़ जाना पर चर्चा करते हुए वृद्धि वक्र की सही, गंभीर और अति गंभीर स्थिति को एमसीपी कार्ड का उपयोग कर उदाहरण देते हुए समझाया। प्रशिक्षक ज्ञान सिंह एवं लल्ला सिंह ने परिवार नियोजन की जानकारी दी। राज्य प्रशिक्षक अमित कुमार सिंह तोमर ने गृह भ्रमण के दौरान बीमार बच्चों का प्रबंधन पर जांब ऐड का उपयोग कर बीमारी की पहचान, बचाव तथा खतरे के लक्षणों की पहचान एवं परामर्श को समझाते हुए खेल एवं रोल प्ले के माध्यम से गृह भ्रमण के दौरान दी जाने वाली स्वास्थ्य सेवाओं का अभ्यास कराया गया। तृतीय दिवस के समापन पर राज्य प्रशिक्षक अमित कुमार सिंह तोमर ने कहा कि अब जांब ऐड एवं एमसीपी कार्ड का उपयोग कर छोटे बच्चों की स्वास्थ्य संबंधी स्थिति में सुधार ला सकेंगी आशा। प्रशिक्षण में डीसीपीएम अरविंद राना, बीसीपीएम राका रानी आदि का विशेष योगदान रहा। प्रशिक्षण में प्रमुख रूप से संगिनी रीता शर्मा, बबीता सिंह, आशा अनीता, राजवती, सुनीता, रजनेश, ममता, शिवधारा, सावित्री, मीना देवी, कुमकुम, रेखा, नीरज शर्मा, रेशमा देवी, अनुराधा, केला शर्मा, रीना देवी, धर्मवती, सोनी कुमारी, माया, गीता देवी सहित अन्य आशा, एएनएम ने प्रशिक्षण प्राप्त किया।