धनबाद
कतरास
साहित्य और कला को समर्पित अखिल भारतीय संस्था संस्कार भारती द्वारा कतरास के भटमुरना स्थित शिव काली मंदिर प्रांगण में संस्कार भारती धनबाद महानगर तथा संस्कार भारती बोकारो महानगर युक्त रूप से परिवार मिलान समारोह बड़े ही हर्ष और उल्लास के साथ मनाया।
भारतीय संस्कृति को आगे बढ़ाते हुए यह परिवार मिलन समारोह शास्त्रीय संगीत भजन नृत्य तथा मध्यान्य भोजन के साथ एक बहुत ही मधुर परिवेश का संगम था।
समूह गायन में बोकारो से आए कलाकार जयश्री, लक्ष्मी, नाहिद, रिमझिम समृद्धि तथा राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त कलाकार रंजना जी ने अपनी प्रस्तुति दी।
बीबीएमकेयू इंटर कॉलेज युवा महोत्सव ‘अंतरनाद’ की तबला वादन में प्रथम स्थान की विजेता रेशमा प्रजापति तथा उभरते हुए बाल तबला वादक रिशान सेनगुप्ता द्वारा एकल तबला कि धमाकेदार प्रस्तुति दी गई।
धनबाद के गायकों में उच्च कोटि तथा राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त कलाकार लबोनी दत्ता दूरदर्शन के कलाकार मधुरेश वर्मा झारखंड के उभरते हुए कलाकार कुषाण सेनगुप्ता,
ऋषिता सेन गुप्ता ने अपनी अपनी संगीत तथा वाद्य यंत्रों की प्रस्तुति से दर्शकों को मंत्र मुग्ध किया।
भारत नाट्यम समूह नृत्य प्रस्तुति बोकारो से आए बाल कलाकार अरण्यश्री, ऋषभ, दीपिका द्वारा धमाकेदार प्रस्तुति दी गई ।
संगत कलाकार में सुप्रसिद्ध तबला वादक करुणामय मुखर्जी, भास्कर रंजन दे तथा बासुदेव चक्रवर्ती थे।
अंत वन्दे मातरम की समूह गायन के उपरांत मधुरेश वर्मा जी द्वारा कार्यक्रम समापन की घोषणा की गई।
पूरे कार्यक्रम का संयोजन बरनाली गुप्ता द्वारा किया गया ।
कार्यक्रम में संस्कार भारती के
झारखंड प्रान्त के चित्रकला विधा संयोजक सरोज मिश्रा, प्रान्त के नृत्य कला विधा संयोजक रजनी पाढ़ी, झारखंड प्रान्त के संगीत विधा संयोजक मधुरेश वर्मा, प्रान्त के संगीत विधा सह संयोजक ब्रम्हानंद दसोंदी महानगर मंत्री संजय सेनगुप्ता, सह मंत्री धीरज शर्मा, अशोक राम गुप्ता, विश्वजीत हाजरा , सुनील राय, तारा शंकर भट्ट,बिम्बधर राय , लव कुमार गोप, मुरारी तांती, श्रीराम यादव , तथा पिनाकी मित्रा तथा संस्था से जुड़े हुए सदस्य तथा उनके परिवार के लोग उपस्थित थे ।
2,510 1 minute read