देवरिया से बिहार तस्करी कर ले जाई जा रही अंग्रेजी शराब को पुलिस ने बरामद कर लिया। पुलिस ने इस दौरान 6 तस्करों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से दो मोटर साइकिल और एक कार बरामद की है। गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध स्थानीय थाना में आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर न्यायालय में प्रस्तुत किया। जहां से उन्हें जेल भेज दिया।
जिले के श्रीरामपुर थानाध्यक्ष कल्याण सिंह सागर चौकी प्रभारी प्रतापपुर बलराम सिंह को मुखबिर ने बनकटा चौराहे से एक संदिग्ध सफेद कार के गुजरने की सूचना दी। सूचना पर सक्रिय पुलिस टीम वाहन के आने का का इंतजार करने लगी तभी टोयोटा अर्बन क्रिसर वाहन आता दिखाई दिया।
चेसिस का नंबर खुरचा मिला पुलिस टीम ने वाहन को रोक लिया तभी दो मोटर साइकिल पर सवार चार युवक आ गए। उनसे वाहन का कागज मांगा गया, तो पेपर नहीं दिखा सके और चेसिस का नंबर खुरचा मिला। पुलिस टीम से पूछताछ में पांचों युवकों ने अपना नाम और पता मनीष तिवारी पुत्र कैलाश तिवारी निवासी भरथाव थाना सिकंदरपुर, बलिया, उपेन्द्र यादव पुत्र वीर बहादुर निवासी खोराबार थाना बनकटा, बालेंद्र कुमार यादव पुत्र राजाराम यादव निवासी बौंडी थाना गुठनी बिहार, घनश्याम तिवारी पुत्र भिखारी तिवारी निवासी डोमडीह थाना मैरवा बिहार, नरेंद्र राजभर पुत्र तेजनारायण राजभर निवासी डोमडीह थाना मैरवा बिहार बताया। थानाध्यक्ष श्रीरामपुर कल्याण सिंह सागर ने बताया कि आरोपियों के कब्जे से कार और दो मोटर साइकिल समेत 61 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद की गई है।