A2Z सभी खबर सभी जिले कीUncategorizedअन्य खबरेउत्तर प्रदेशमुरादाबाद

टिकैत चौपाल में किसानों ने उठाई समस्याएं और मांगें

कांठ के लाडलाबाद मंदिर पर हुई भाकियू टिकैत की टिकैत चौपाल, एक जनवरी को तहसील में बैठक करेगी भाकियू

कांठ के लाडलाबाद मंदिर पर टिकैत चौपाल में मौजूद भाकियू कार्यकर्ता व किसान।

कांठ (मुरादाबाद, यूपी)

भारतीय किसान यूनियन टिकैत के द्वारा टिकैत ग्राम चौपाल का आयोजन कांठ तहसील क्षेत्र के गांव लाडलाबाद स्थिति शिव मंदिर के परिसर में किया गया। सर्वप्रथम सभी ने मंदिर में शिवलिंग के दर्शन कर भगवान का आशीर्वाद लिया और सभी लाडलाबाद ग्रामवासियो सहित कमेटी के सदस्यों के बीच प्रेम भाव बनाए रखना और मंदिर को भविष्य में अच्छे व्यवस्थित और सुचारू रूप से देखभाल के लिए प्रोत्साहित किया।

इस अवसर पर चौपाल के दौरान काफी किसान भारतीय किसान यूनियन टिकैत से जुड़े। किसानों ने गन्ने में आ रही भयंकर बीमारियों के बचने के उपाय एवं क्षमता अनुसार थोड़ी-थोड़े बीज बदलने के लिए चर्चा की। सभी विभागों द्वारा और सरकार द्वारा किसान की लगातार अनदेखी किए जाने की निंदा भी भाकियू टिकैत ने की। किसानों ने कहा कि नये गन्ना पराई सत्र 2024-25 में गन्ना चीनी मिलें चले हुए दो महीने हो चुके हैं, परंतु अभी तक सरकार द्वारा गन्ने का मूल्य बढ़ाकर घोषित नहीं किया गया है। किसानों ने मांग की कि जिसे बढ़कर 500 रुपये प्रति किवंटल किए जाए। मांग के जल्द पूरा न होने पर आंदोलन की भी चेतावनी दी गई। चौपाल में तय किया गया कि भारतीय किसान यूनियन टिकैत किसानों से जुड़े कई मुद्दों को लेकर एक जनवरी 2025 को कांठ तहसील परिसर में बैठक कर एसडीएम प्रिंस वर्मा के समक्ष अपनी मांगों को रखेगी और ज्ञापन दिया जाएगा। साथ ही बिजली विभाग के एसडीओ का घेराव भी किया जाएगा।

इस अवसर पर चौपाल में भाकियू टिकैत बके पश्चिमी उत्तर प्रदेश उपाध्यक्ष चौधरी ऋषिपाल सिंह, वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष हरदीप सिंह, तहसील अध्यक्ष दर्शन सिंह, तहसील प्रभारी सियाराम सिंह, जिला सचिव रामकला गुर्जर, प्रिंस चौधरी, पुष्पेंद्र सिंह, बबलू सिंह, भविष्य विश्नोई, रामकरन सिंह, संजय विश्नोई, सोमवीर सिंह, धर्मवीर सिंह, अनोज कुमार, अजय सिंह, हरेंद्र सिंह, अरविंद विश्नोई उर्फ जॉनी आदि सहित लाडलाबाद शिव मंदिर मंदिर कमेटी के अध्यक्ष और भारी संख्या में किसान उपस्थित रहे।

रिपोर्ट: पंकज कुमार 👆

Vande Bharat Live Tv News
Show More
Back to top button
error: Content is protected !!