बाबा साहब बी आर अम्बेडकर का अपमान नही होगा सहन
सुरेश जोरासिया
लोकेशन कालावाली
रिपोर्टर इंद्रजीत
संसद भवन मे बीते दिन ग्रहमंत्री अमित शाह ने बाबा साहब पर टिप्पणी की उस को लेकर पूरे देश मे कोहराम मच गया है। कांग्रेस पार्टी व छोटे बड़े राजनिति दल एवं बाबा साहब बी आर अम्बेड़कर की विचार धारा व उनकों मानने वालो की और से मांग उठ रही है कि ग्रहमंत्री अमित शाह मांफी मांगे। इस कड़ी मे श्री गुरू रविदास सभा के उपाध्यक्ष सुरेश जोरासिया एवं बी आर अम्बेडकर सभा के अध्यक्ष मंगत राय ने कहा कि ग्रहमंत्री अमित शाह को अपने राजनीति मे अपने कद को देखते हुऐ ऐसी विवादित टिप्पणी नही करनी चाहिऐ। जोकि सरासर निंदनीय है। उन्होंने कहा कि ग्रहमंत्री अमित शाह ने बाबा साहब बी आर अम्बेड़कर का अपमान नही किया बल्कि समूचे बहुजन समाज का अपमान किया।
*राजेन्द्र देसुजोधा भाजपा के हल्का प्रभारी वर्जन*
भाजपा से राजेन्द्र सिंह देसुजोधा हल्का प्रभारी कालांवाली ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी सभी गुरूओं संत कबीर जी, संत रविदास महाराज जी, मर्हिष वाल्मीकि जी, गुरू नानकदेव महाराज जी का 400 साला जन्मदिन, श्री गुरू गोविंद सिंह महाराज प्रकाशउत्सव, चार साहब जादों की यांद मे वीर दिवस, बाबा साहब बी आर अम्बेड़कर जी भारत देश मे पूरे मान सम्मान के साथ राष्ट्रीय स्तर पर केवल भारतीय जनता पार्टी ने मनाने का काम किया हैै। भारतीय जनता पार्टी संतो महापुरूषों का सम्मान करती है।
छायाचित्र स. राजेंद्र सिंह देसू जोरा, स.मंगत राय, सुरेश जोरासिया