छज्जा गिरने से तीन मजदूर घायल
बांदा ।
पुराना मकान गिराते समय अचानक छज्जा भरभरा कर ढह गया। जिससे तीन मजदूर मलबे में दब कर घायल हो गए। मौके पर पहुंचे अन्य मजदूरो ने मलबा हटा कर तीनो को बाहर निकाला। सभी को जिला अस्पताल मे भर्ती कराया गया। शहर के छावनी मोहल्ला सब्जी मंडी में बुधवार की दोपहर पुराना मकान को गिरा कर नए मकान का निर्माण कराया जा रहा है। मकान गिराते समय अचानक छज्जा गिर जाने से बिसंडा थाना क्षेत्र के पिस्टा गांव निवासी 47 वर्षीय श्यामलाल पुत्र लखपति, बाघा निवासी 30 वर्षीय रामजस पुत्र केदार, निम्नीपार निवासी 25 वर्षीय राजेश, घायल हो गए। तीनो घायलो को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।