♥लापता युवक का शव नाले में मिला
बांदा।
पिता की दुकान खाना देने आया युवक लापता हो गया। उसका शव नाले में पड़ा पाया गया। मौत की खबर मिलते ही घरवालो में कोहराम मच गया। मृतक के पिता ने हत्या का आरोप लगाया है। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है। गिरवां थाना क्षेत्र के खुरहंड गांव निवासी 39 वर्षीय अतुल गुप्ता पुत्र श्यामू गुप्ता तीन दिन पहले अपने पिता को खाना देने गल्ला की दुकान गया था। दुकान में खाना देने के बाद वह घर के लिए निकाला था। अचानक वह लापता हो गया। शाम को पिता दुकान से घर पहुंच गया। देखा तो अतुल घर पर नही था। उसकी मोहल्ला पड़ोस नाते रिस्तेदारियो अस्पताल में खोजबीन किया। लेकिन उसका कुछ पता नही चला। मंगलवार की शाम उसका दुकान से पचांस मीटर दूर नाले में पड़ा चरवाहो ने देखा तो परिजनो को सूचना दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। मृतक के पिता ने बताया कि पांच वर्ष पहले अतुल के छोटे भाई ऋषभ ने फांसी लगा कर खुदकुशी कर लिया था। अतुल पिता के साथ गल्ला की दुकान में हाथ बटाता था। उसकी पत्नी गुडिया दो माह से अपने मायके में थी। उसके एक बेटी है। पिता का आरोप है कि उसके पुत्र की हत्या करने के बाद शव को नाले में फेक दिया गया। उधर गिरवा थानाध्यक्ष राधाकृष्ण तिवारी का कहना है कि नाले में बगल में शराब का ठेका है। आशंका है कि नशे में नाले में गिर गया। जिससे उसकी मौत हो गई। पीएम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।