श्री सिद्ध हनुमान मंदिर के 84 वीं महाआरती में पंडित तुलेश्वर प्रसाद शुक्ला हुए शामिल
हिन्दू संस्कृति जागरण की दिशा में महाआरती मील का पत्थर…अधिवक्ता चितरंजय पटेल
शक्ति समाचार – नगर के प्रसिद्ध श्री सिद्ध हनुमान मंदिर परिवार के 84 वीं महाआरती में शामिल पंडित तुलेश्वर प्रसाद शुक्ला मसनिया कला के साथ श्री सिद्ध हनुमान परिवार ने इक्यावन दीपों की महाआरती हनुमान लला को समर्पित किया।इन पलों में पुजारी ओम प्रकाश वैष्णव ने पूजन_ आरती संपन्न कराया तो वहीं नारायण प्रसाद मौर्य ने कार्यक्रम का सफल संचालन किया तथा रिंकू निर्मलकर ने कार्यक्रम में फोटोग्राफी किया।
पंडित तुलेश्वर प्रसाद शुक्ला ने कहा कि महाआरती में शामिल होकर गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं तथा महाआरती सनातन धर्म जागरण की दिशा में महती भूमिका निभा रहा हैं जिसके लिए हनुमान मंदिर परिवार साधुवाद का पात्र है।
इस अवसर पर अधिवक्ता चितरंजय पटेल ने बताया कि श्री सिद्ध हनुमान मंदिर परिवार की महाआरती हिंदू संस्कृति उत्थान की दिशा में मील का पत्थर साबित हो रहा है जिसके लिए हनुमान मंदिर परिवार का प्रयास अनुकरणीय है ।
आज सभी ने मंगलवार की 84 वें महाआरती के साथ ही सामूहिक हनुमान चालीसा का समवेत स्वर से पाठ किया गया।
साथ ही आज हनुमान जी का प्रातः श्रृंगार विनय जायसवाल व शाम का श्रृंगार कल्पना देवांगन तथा भोग प्रसाद यातायात थाना, कल्पना देवांगन (जन्म दिवस पर) व मनोज पटेल परसदा कला के द्वारा चढ़ाया गया तथा सिंदुराभिषेक कल्पना देवांगन, यश साहू, संजय राठौर,सावित्री यादव, राम गोपाल देवांगन, ओंकार प्रसाद साहू, सुनील दरयानी व सुंदर काण्ड पाठ श्याम रावलानी, राजेश अग्रवाल , गीतेश पांडे, प्रथम शर्मा, कल्पना देवांगन की ओर से कराया गया।