मुरादाबाद में क्रिसमस का त्योहार बड़े धूमधाम के
साथ मनाया जा रहा है। पीली कोठी चर्च पर सुबह सेही भीड़ लगी है। यहां लोग क्रिसमस पर एक टूसरे कोशुभकामनाएं दे रहे हैं। यादगार बनाने के लिए एक दूसरेको तोहफे दिए जा रहे हैं। पीली कोर्ठी चर्च पर मेला लगाहै। यहां बच्चों के लिए खास इंतजाम वकिए गए हैं।पीली कोठी चर्च पर सामाजिक संगठनों ने भी अपनेस्टॉल लगाए हैं। क्रिसमस के मौके पर मुरादाबाद मेंपीली कोठी चर्चा को बहुत ही खूबसूरत तरीके से सजायागया है। चर्च में सुबह से ही काफी भीड़ भी देखने कोमिली। काफी बच्चे सेंटा की ड्रेस पहने थे।
क्रिसमस के अवसर पर चर्च में विशेष प्रार्थना सभा काआयोजन किया गया। लोगो ने एक दूसरे को क्रिसमसकी बधाई दी। अभिभावकों ने छोटे बच्चों को उपहारदिए। क्रिसमस पर्व पर चर्च के बाहर गिफ्ट गैलरी मेंसांता क्लाज की ड्ेस और टोपी की खासी डिमांड रही।
। मुरादाबाद