विश्व प्रसिद्ध वृंदावन के बांकेबिहारी जी के मंदिर अब में दर्शन के लिए जाने वालों भक्तजनों को पारंपरिक भारतीय परिधानों को पहनकर जाने पर ही प्रवेश मिलेगा। वृंदावन धाम मंदिर प्रशासन प्रबंधन की ओर से इस विषय मे एक एडवायजरी भी जारी किया गया है। इसके साथ साथ वृंदावन मंदिर प्रवेश द्वारों पर इससे संबंधित बैनर लगाकर मंदिर मे आने वाले भकतजनों को जानकारी भी दी जा रही है। प्रसिद्ध बांकेबिहारी जी के मंदिर वृंदावन मे रोज हजारों की संख्या मे भक्तगण दर्शन हेतु पहुंचते रहते है। जिनमे महिलाऐ एवं पुरूष भी शामिल रहते है। मंदिर मे पहुंचने वाले अधिकतर लोग भारतीय पारंपरिक वस्त्र धारण न कर पश्चिमी सभ्यता से प्रेरित वस्त्र जैसे कि बरमूड़ा, जींस, मिनी स्कर्ट, आदि पहनकर पहुंचते है। ऐसे वस्त्रों को धारणकर मंदिर जैसे पवित्र धार्मिक स्थल मे जाने पर पारंपरिक भारतीय भावनाऐं आहत होती है। इसलिए मंदिर की मर्यादा और गरिमा को बनाए रखने के लिए वृंदावन धाम मंदिर प्रशासन की ओर से इसे लेकर एडवायजरी जारी की गई। मंदिर प्रशासन प्रबंधन की ओर से मर्यादित शालीन वस्त्र धारण कर मंदिर मे पहुंचने की सलाह दी जाती है।
2,501 Less than a minute