A2Z सभी खबर सभी जिले कीUncategorizedअन्य खबरेराजस्थान

विद्यालय व गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के बेहतर क्रियान्वयन के लिए विद्यालय विकास आयोजना जरूरी – डॉ शैलेंद्र

विद्यालय व गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के बेहतर क्रियान्वयन के लिए विद्यालय विकास आयोजना जरूरी – डॉ शैलेंद्र

वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज़
लिम्बाराम उटेर

उदयपुर सरकारी विद्यालायों में विद्यालय विकास आयोजना को तैयार करना जिससे विद्यालय के विकास, बच्चों की गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, सुरक्षा और संरक्षण बेहतर स्थापित हो व इसके क्रियान्वयन के लिए कोटड़ा आदिवासी संस्थान और क्राई के सहयोग से जिला स्तरीय एस.एम.सी. सदस्यों का प्रशिक्षण का आयोजन उदयपुर में किया गया। इस कार्यक्रम में कोटड़ा ब्लॉक के 10 सरकारी विद्यालयों के एस.एम.सी. सदस्यों द्वारा भागीदारी की गई।

सामाजिक कार्यकर्ता असलम मंसूरी ने विद्यालय प्रबन्धन समिति के जिम्मेदारी व कार्य के बारे में सम्पूर्ण जानकारी प्रदान की गई व उनके अनुभवों को साझा किया व विद्यालयों में कार्य करने के तरीको को बताया की छोटे-छोटे प्रयासों से हम काम की शुरूआत करेगें तब ही हमें पता चलेगा की समिति के सदस्यों की भागीदारी कितनी महत्वपूर्ण है।

बाल सरंक्षण आयोग के पूर्व सदस्य डॉ शैलेन्द्र पंड्या द्वारा विद्यालय विकास आयोजना पर गतिविधि से शुरूआत की और सदस्यों से सवाल-जवाब किये जिससे विद्यालय प्रबन्धन समिति के सदस्यों की वर्तमान स्थिति को समझा और समुह चर्चा की गई विद्यालय विकास आयोजना में की आपके क्षेत्र में विद्यालयों में किन समस्याओं को सही करवाने की आवश्यकता है। उस पर सहभागियों द्वारा अपने विद्यालयों के जरूरतों के बारे में बताया गया और विद्यालय विकास आयोजना तैयार करने के प्रपत्र पर समझ विकसित की गई।

कैम्पेन अगेंस्ट चाइल्ड लेबर (CACL) के याकुब द्वारा समिति के सदस्यों को विद्यालय विकास आयोजना के तहत बाल संरक्षण को ध्यान में रखते हुए आयोजना तैयार करना बेहद जरूरी है और उनके लिए आयोजना बनाकर विद्यालय से जोड़े रखने के लिए समुदाय व समिति के सदस्यों की महत्वपूर्ण भूमिका है।

संस्थान के निदेशक सरफराज शेख द्वारा शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए सभी निरन्तर प्रयास करेगें तभी विद्यालयों में बदलाव नज़र आएगा व इसके बेहतर क्रियान्वयन के लिए सभी को एक मंच पर आना होगा व इसको मॉडल स्थापित करने के लिए कार्य करने की योजना तैयार की जाए तो समुदाय का शिक्षा के प्रति रूझान बढ़ेगा।

उजाला फाउण्डेशन के रवि द्वारा विद्यालयों के साथ किए गए प्रयासो को बताया गया कि हमें बदलाव लाना है तो सभी के साथ समन्वय स्थापित कर कार्य करने की आवश्यकता है।

क्षमतालय फाउंडेशन के आसिफ खान द्वारा विद्यालय विकास आयोजना बेहद जरूरी है और इसको विद्यालयों में भरा जाना आवश्यक है जिससे विद्यालय का विकास हो सके और सभी मिलकर निरन्तर स्कुलों में जाकर बात करना व समस्याओं पर चर्चा कर समाधान लाना जिससे विद्यालयों में सुरक्षित माहौल बन सके।

अकादमिक समन्वयक होमाराम गरासिया ने उदयपुर जिले आदिवासी क्षेत्र कोटड़ा के विद्यालयों की स्थिति के बारे में सदस्यों को अवगत कराते हुए आगामी आयोजना तय की गई और इसे जल्द ही प्रपत्र तैयार कर विद्यालयों तक पहुंच बनाने पर बात कही और कार्यक्रम का संचालन किया गया।

संस्थान के सचिव बाबुलाल गमार ने इस कार्यक्रम के प्रशंसा की और सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया।

Vande Bharat Live Tv News
Show More
Back to top button
error: Content is protected !!