A2Z सभी खबर सभी जिले की

Ghazipur News: अपने साथी को मरणासन्न छोड़ कर फरार हो गया सीतापुर का विपिन

गाजीपुर। मुठभेड़ में मारे गए 25 हजार रुपये के ईनामी बदमाश सन्नी दयाल से पुलिस ने फरार बदमाश का पता लगा लिया था। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक फरार बदमाश सीतापुर निवासी विपिन कुमार वर्मा है, जो लखनऊ में ओवरसीज बैंक में चोरी को अंजाम देने वाले गिरोह में शामिल था। वह सन्नी के साथ गिरफ्तारी की डर से बिहार भाग रहा था। पुलिस के मुताबिक लखनऊ में वारदात को अंजाम देने के बाद दोनों बदमाश बंटवारे के बाद रुपये और कैश लेकर बिहार जा रहे थे। मुठभेड़ के दौरान बरामद हुई बाइक बिहार की बताई जा रही है। मुठभेड़ में मारा गया सन्नी दयाल अमलिया थाना असरगंज जिला मुंगेर का रहने वाला था। पकड़े जाने की डर से सीतापुर निवासी विपिन कुमार वर्मा मुठभेड़ के दौरान अपने साथी सन्नी को मरणासन्न छोड़ कर अंधेरे का लाभ उठा कर फरार हो गया। हालांकि पुलिस ने मरने से पहले सन्नी से सामान्य पूछताछ की। तो उसने फरार साथी विपिन कुमार वर्मा निवासी सीतापुर का नाम लिया। पुलिस ने लखनऊ पुुलिस से जब संपर्क किया तो सूचना सही निकली। उसके खिलाफ इस मामले में मुकदमा भी दर्ज हुआ है। फरार विपिन कुमार वर्मा मूलरूप से से सेमरी चौराहा पियर चुरूवा थाना सदरपुर जनपद सीतापुर का रहने वाला है। अब पुलिस भी उसकी धरपकड़ के लिए जाल बिछाए हुए है। हालांकि वह कहां है इस बारे में पुलिस को खबर नहीं हैं। वहीं, एसपी डॉ. ईरज राजा के मुताबिक मृत बदमाश के परिवार के लोगों को जानकारी देने के लिए टीम भेजी गई है। साथ ही मुठभेड की जानकारी बिहार पुलिस को दी गई है।

Vande Bharat Live Tv News
Show More

Jitendra Maurya

Bande Bharat Live News TV Ghazipur
Back to top button
error: Content is protected !!