A2Z सभी खबर सभी जिले कीUncategorizedअन्य खबरेहरिद्वार

साइबर धोखाधड़ी, बैंक खाता बंद का मैसेज ठगी में सहायक, रहे सावधान : सिद्धान्त जैन

साइबर धोखाधड़ी, बैंक खाता बंद का मैसेज ठगी में सहायक, रहे सावधान : सिद्धान्त जैन

रिपोर्टर इंद्रजीत

डबवाली 26 दिसम्बर । पुलिस अधीक्षक डबवाली सिद्धान्त जैन ने आमजन को जागरूक करते हुए कहा है कि मोबाइल पर आने वाले एसएमएस में लिखा होता है कि आपका बैंक खाता या बैंकिंग एप्लीकेशन बंद होने वाला है एवं आपको केवाईसी प्रोसेस कराने के लिए संबंधित ब्रांच में आना होगा। ग्राहक की सहूलियत के लिए साइबर धोखाधड़ी करने वाले आरोपी एसएमएस के नीचे एक लिंक भेज भी देते हैं। साइबर धोखाधड़ी एवं जागरुकता के अभाव में लोग इस लिंक पर जाकर जानकारियां देने का प्रयास करते हैं और अपने बैंक खाते के पैसे गंवा बैठते हैं।

उन्होंने कहा कि अगर आपको इस तरह का कोई मैसेज जैसे आपका बैंक खाता या बैंकिंग एप्लीकेशन बंद होने वाला है एवं आपको केवाईसी प्रोसेस कराने के लिए संबंधित ब्रांच में आना होगा, जिसमे एक लिंक भी होता है तो सर्वप्रथम मैसेज मिलने के बाद सबसे पहले व्यक्तिगत जानकारी की जांच करें और अपने बैंक से संपर्क करें। साइबर अपराधी बैंक खाता बंद होने, क्रेडिट डेबिट कार्ड ब्लॉक होने का फर्जी एसएमएस भेजकर ठगी की वारदाते करते है। साइबर जागरूकता एवं गाइड लाइन याद रख कर आप सभी साइबर अपराध से बच सकते है।

इन तरीकों से करें खुद का बचाव- – मोबाइल पर बैंक संबंधित

एसएमएस आने पर सबसे पहले अपनी व्यक्तिगत जानकारी की जांच कर लें कि वह सही बता रहा है या गलत।
– कुछ जानकारियां सही प्रतीत हो रही हैं तो सबसे पहले अपनी होम ब्रांच में जाकर संपर्क करें।
– अनजान एसएमएस या कॉल पर किसी भी प्रकार की पहचान बताने के बावजूद आप अपनी बैंक से जुड़ी व्यक्तिगत जानकारियां साझा नहीं करें।
– एसएमएस के माध्यम से दिए गए लिंक एक प्रकार का सॉफ्टवेयर होते हैं। इसे किसी भी सूरत में खोलने का प्रयास नहीं करें।
– साइबर धोखाधड़ी होने की स्थिति में तुंरत साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 और नजदीकी पुलिस स्टेशन में शिकायत दे।
– बैंकिंग सिम पर अकाउंट बंद होने जैसे मैसेज फर्जी होते हैं। बैंक जाकर ऐसे मामलों में तत्काल जानकारी साझा करने की जरूरत है।

Vande Bharat Live Tv News
Show More
Back to top button
error: Content is protected !!