दुल्लहपुर। जखनिया एसडीएम रवीश गुप्ता ने बुधवार को कार्य में लापरवाही बरतने व बिना जांच गलत आख्या रिपोर्ट देने के आरोप में मुड़ियारी गांव के लेखपाल नवीन श्रीवास्तव को निलंबित कर दिया। साथ ही राजस्व निरीक्षक को प्रतिकूल प्रविष्टि दी है।
एसडीएम रवीश गुप्ता ने बताया कि जनता दर्शन में प्राप्त शिकायत की जांच कराई गई। इसमें मुड़ियारी लेखपाल नवीन श्रीवास्तव ने बिना जांच के गलत आख्या दिया था।
इस संबंध में जब लेखपाल से जवाब मांगा गया तो संतोष जनक उत्तर नहीं मिला। कार्य में लापरवाही और बिना जांच आख्या देने के मामले को गंभीरता से लेते हुए लेखपाल नवीन श्रीवास्तव को निलंबित कर दिया गया।
वहीं आईजीआरएस की समीक्षा बैठक में सतही आख्या और डिफाल्टर के कारण संबंधित राजस्व निरीक्षक को प्रतिकूल प्रविष्टि दी गई है। एसडीएम ने चेताया कि जनता दर्शन की शिकायत और आईजीआरएस के कार्यों की गहनता से जांच करके निस्तारण करें। इसमें लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। चेताया कि शिकायतों का मौके पर जांच करने के बाद रिपोर्ट तैयार करें।
2,501 Less than a minute