रोडवेज की एसी बसों का किराया 20 % तक हुआ सस्ता
पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जन्मशती के अवसर पर परिवहन निगम ने यात्रियों को तोहफा दिया है । परिवहन निगम ने वातानुकूलित ( एसी ) बसों जनरथ एवं शताब्दी बस सेवा के किराये में 20 फीसदी तक की कमी कर दी है । रोडवेज के क्षेत्रीय प्रबंधक सत्येंद्र वर्मा ने बताया कि वातानुकूलित जनरथ एवं शताब्दी बस सेवा में यात्रियों को आरामदायक यात्रा उपलब्ध कराए जाने के उद्देश्य से किराए में कमी की गई है । इससे रोडवेज की एसी बसों का लोड फैक्टर भी बढ़ेगा और आय में वृद्धि होगी । उन्होंने बताया कि यात्री किराये में 20 प्रतिशत तक की की गई है । वातानुकूलित जनरथ , शताब्दी बस का किराया 25 दिसंबर 2024 से 1.63 रुपये प्रति किलोमीटर प्रति यात्री की जगह 1.45 रुपये प्रति यात्री प्रति किलोमीटर तक होगा । यह सुविधा 28 फरवरी 2025 तक लागू रहेगी ।