वीर बालकों की शहादत पर दी गई श्रद्धांजलि
आरा। गुरु गोविंद सिंह के बालकों को भाजपा के द्वारा वीर बाल दिवस पर शहादत श्रद्धांजलि दी गई। इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष दुर्गा राज ने कहा कि समाज में लड़ाई किस से है और हमें भविष्य में किस चीज से जागरूक रहने की आवश्यकता है या समझने की जरूरत है। नगर विधायक अमरेंद्र प्रताप सिंह ने कहा की सदियों से मेरा परिवार सिख समुदाय के साथ रहा है और यह समुदाय सिर्फ देश ही नहीं संपूर्ण समाज की रक्षा के लिए कृत संकल्प है और हम सभी को इस समुदाय और उनके आदर्शों के बारे में जागृत करने की जरूरत है। समारोह के मंच संचालक के तौर पर हरनाम प्रीत सिंह थे। कार्यक्रम के जिला संयोजक पंकज प्रभाकर ने लोगों का धन्यवाद और आभार व्यक्त करते हुए कहा कि जहां भी लंगर की व्यवस्था होती है वहां सिख समुदाय सर्वप्रथम आगे रहता है।आज पूरे देश में जगह-जगह पर स्वास्थ्य और आर्थिक सहयोग में सिख समुदाय अग्रणी है। कार्यक्रम को सफल बनाने वालों मे संजय सिंह टाइगर, प्रेम रंजन चतुर्वेदी, धीरेंद्र कुमार, संतोष चंद्रवंशी, विभु जैन, डॉ आदित्य विजय जैन, शंभू चौरसिया, राकेश रंजन पुतुल, मनीष गुप्ता, हैप्पी तिवारी, संजय सिंह, निशांत सिंह, प्रतीक कुमार, जीतू चौरसिया, धर्मेंद्र सिंह, राजीव रंजन श्रीवास्तव, नवीन प्रकाश शामिल थे। कार्यक्रम के संयोजक पंकज प्रभाकर थे।