
मधुपुर अधिवक्ता संध के सदस्य व युवा अधिवक्ता जैनेन्द्र प्रसाद के असामयिक निधन से संध में शोक की लहर है ।अधिवक्ता संघ के सदस्यों ने आज उनके निधन पर शोक सभा किया व दो मिनट का मौन रखा । अधिवक्ता के निधन को लेकर आज मधुपुर कोर्ट का काम काज संघ के द्वारा बंद रखा गया ।