भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की 100वीं जयंती पर शुक्रवार को संगोष्टी का आयोजन
आरा। निदेशक कला संस्कृति एवं यूवा विभाग एवं शिक्षा विभाग, भोजपुर के संयुक्त तत्वावधान में शुक्रवार को आरा स्थित राजकीय प्लस टू उच्च विद्यालय के सभागार में भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की 100वीं जयंती पर एक संगोष्टी का आयोजन किया गया। जिसमें जिला कला एवं संस्कृति पदाधिकारी भोजपुर, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी सर्व शिक्षा अभियान चंदन प्रभाकर, प्रो जनार्दन मिश्र, वरिष्ठ अभिभावक प्रोफेसर नंदजी दूबे प्राइवेट स्कूल्स एसोसिएशन के अध्यक्ष मिथिलेश रंजन, सचिव मनोज कुमार सिंह, डाॅ आदित्य तिवारी द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। संगोष्टी में जिला से प्रधानाध्यापक, शिक्षक, शिक्षिका, कस्तुरबा विद्यालय के छात्र-छात्राएं एवं अभिभावक उपस्थित रहें। बालिकाओं के द्वारा स्वागत गान भी प्रस्तुत किया गया।कार्यक्रम में शिक्षा विभाग की ओर से केदार राय, वीएसएसके मिडिया इंचार्ज मिथिलेश सिंह, मधुसूदन वर्मा, डाॅ अनंत भानू, सर्वजीत कुमार सिंह, के अलावे कला संस्कृति के प्रिंस सिंह उपस्थित रहें। मंच का संचालन शिक्षक जीवन प्रकाश ने किया। सभी उपस्थित गणमान्य अतिथियों को पुष्पगुच्छ, अंगवस्त्र, एवं कलम डायरी से सम्मानित किया गया। धन्यवाद ज्ञापन अनप्रिया कला एवं संस्कृति पदाधिकारी भोजपुर ने किया।