खरगोन :- कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने वीडियो संदेश के माध्यम से जिले के सभी किसानो से अनुरोध किया है की विशेष अभियान के तहत दिनांक 11दिसम्बर 2025से 26जनवरी 2025 तक मुख्यमंत्री जनकल्याण शिविरो का आयोजन किया जा रहा है जिसमे राजस्व विभाग के अंतर्गत प्रत्येक किसान की फोर्मर आईडी बनाई जा रही है और खसरे को आधार व समग्र के साथ लिंक किया जा रहा है यह बहुत ही महत्वपूर्ण प्रक्रिया है जो सभी किसानों के लिए अनिवार्य है!क्योंकि किसानो को आगे के जो लाभ मिलना है इन्ही दो आईडी के माध्यम से प्राप्त होना है इस लिए किसान अपने पटवारी एवं शिविर मे फोर्मर आईडी बनवाना सुनिश्चित करे!
प्रवीण यादव की खबर