राजस्थान अलवर पुलिस के अनुसार, आरोपी महिला का नाम गुड्डी है, वो महवा दौसा की रहने वाली है. पूछताछ में उसने स्वीकार किया कि उसने एक महिला के घर से सोने के कुंडल और 17 हजार रुपये चुराए थे. महिला ठग अपने शिकार को बच्चा होने की दवाई देने के नाम पर झांसे में फंसाती थी महिलाओं को दवा के नाम पर ठगने वाली की पिटाई पीड़ित महिला ने बताया कि उसकी शादी को नौ साल हो गए हैं, लेकिन बच्चा नहीं हुआ दिसंबर 2023 में आरोपी महिला उसके घर आई और एक दवा देकर दावा किया कि इससे बच्चा होगा. उसने केसर में कुछ मिलाकर दिया, जिसे पीने के बाद पीड़ित महिला बेहोश हो गई. जिसके बाद ठग महिला ने सोने के कुंडल और कैश लेकर फरार हो गई करीब एक साल बाद जब आरोपी महिला फिर से उसी मोहल्ले में आई, तो लोगों ने उसे पहचान लिया. उसे पकड़कर डंडों और लात-घूंसों से पीटा गया. इस दौरान महिला ने कैमरे पर अपना गुनाह कबूल किया और ठगी के तरीकों का खुलासा किया ग्रामीणों ने आरोपी महिला को पुलिस के हवाले किया इस घटना के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया है !
2,505 Less than a minute