दुल्लहपुर। बड़ागांव चट्टी पर सोमवार देर रात अंडारोल की दुकान पर शराब से भरा गिलास का पैग चोरी होने का आरोप लगाकर नशेड़ियों ने दुकानदार को पीटकर घायल दिया। इसमें दुकानदार का सिर फट गया। घायल की तहरीर पर पुलिस मुकदमा दर्जकर छानबीन में जुटी हुई है।
बड़ागांव चट्टी पर राजन की अंडारोल की दुकान है। देर रात कुछ लोग दुकान पर बैठकर शराब पी रहे थे और अंडा रोल खा रहे थे। इसी दौरान शराब से भरा एक पैग का गिलास गायब हो गया। इस बात को लेकर नशेड़ियों ने दुकानदार से गाली-गलौज शुरू कर दी। यही नहीं अंडारोल दुकानदार राजन को मारपीट कर घायल कर दिया। इसमें दुकानदार का सिर फट गया। शोर सुनकर गांव के लोग मौके पर जब-तक पहुंचते नशेड़ी फरार हो गए। ग्रामीण घायल को उपचार के लिए निजी चिकित्सक के पास ले गए। जहां उपचार हुआ। घायल ने घटना की जानकारी पुलिस को देने के साथ मुकदमा दर्ज कराया। थानाध्यक्ष कृष्ण प्रताप सिंह ने बताया कि शराब से भरी एक गिलास गायब होने को लेकर विवाद के बाद मारपीट हुआ था। दुकानदार की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर छानबीन की जा रही है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा
2,501 Less than a minute