*फिरोजाबाद 26 दिसंबर धनगर महासभा उत्तर प्रदेश द्वारा धनगर महासभा के प्रदेश अध्यक्ष भंवर सिंह धनगर ने मुख्यमंत्री के नाम उपजिधिकारी को सौंपा ज्ञापन*
धनगर समाज के प्रदेश अध्यक्ष भंवर सिंह धनगर एडवोकेट के नेतृत्व में धनगर जाति की अनुसूचित जाति प्रमाण पत्र निर्गत कराने के लिए मा : मुख्यमंत्री महोदय उत्तर प्रदेश शासन लखनऊ को सदर तहसील फिरोजाबाद में सैकड़ो की संख्या में एकजुट होकर उप जिलाधिकारी महोदय फिरोजाबाद को ज्ञापन दिया धनगर महासभा के प्रदेश अध्यक्ष भंवर सिंह धनगर एडवोकेट ने कहा 24 जनवरी 2019 आदेश संख्या 2007 सी एम के स्पष्टीकरण आदेश को उत्तर प्रदेश के सभी जिलाधीशों को धनगर जाति प्रमाण पत्र निर्गत करने के आदेश दिए हैं इसमें स्पष्ट निर्देश है कि सुवे के सभी जिलाधीश धनगर जाति प्रमाण पत्र जारी करें परंतु जिलाधिकारी द्वारा जाति प्रमाण पत्र निर्गत नहीं किया जा रहे हैं यदि ज्ञापन देने के 15 दिन के अंदर धनगरों के प्रमाण पत्र तहसीलों में जारी नहीं किए जाते हैं तो धनगर समाज गांधीवादी तरीके से आंदोलन चलाने में वाद्य होगा जिसकी जिम्मेदारी शासन व प्रशासन की होगी l
ज्ञापन देने वालों में चंद्र पाल धनगर बिहारी लाल धनगर डॉ सर्वेश धनगर, भूरी सिंह धनगर राहुल धनगर बी डी सी,छोटू धनगर राजेश धनगर, अनिल धनगर राजेंद्र धनगर एडवोकेट,, प्रमोद धनगर, हरी संकर प्रधान, जमुना प्रसाद प्रधान, बंटी सिंह धनगर,महावीर प्रधान सतवीर धनगर जयवीर डॉक्टर धनगर राजकुमार धनगर रमेश चंद्र धनगर किशनवीर धनगर विद्या राम धनगर घनश्याम दरगाह भारत सिंह धनगर ज्ञान सिंह धनगर नरेंद्र धनगर वासुदेव धनगर एडवोकेट पवन धनगर सत्यवीर धनगर एडवोकेट एडवोकेट नीरज धनगर एडवोकेट नेत्रपाल धनगर सुनील धनगर चंद्रपाल प्रधान राजपाल सिंह धनगर अदि लोग मौजूद रहे
बाइट – भंवर सिंह धनगर प्रदेश अध्यक्ष
बाइट – सर्वेश धनगर समाज सेवक