प्रभारी मंत्री झाबर सिंह खर्रा कल आएंगे पाली सरकार के 1 साल पूर्ण होने पर करेंगे प्रेस वार्ता योजनाओं की देंगे जानकारी।
नगरीय विकास व सेवा स्वायत्त विभाग एवं जिला प्रभारी मंत्री झाबर सिंह खर्रा एक दिवसीय यात्रा के तहत गुरुवार को पाली आएंगे। निर्धारित कार्यक्रम अनुसार मंत्री खर्रा गुरुवार को अजमेर से सुबह 8:30 पर रवाना होकर करीब 11:30 पर पाली सर्किट हाउस आएंगे ।यहां पर राज्य सरकार के 1 वर्ष पूर्ण होने पर प्रेस वार्ता को संबोधित करेंगे और अधिकारियों से चर्चा करेंगे। फिर दोपहर 2बजकर30 मिनट पर टोक के लिए रवाना होंगे