नई दिल्ली:- दिल्ली चुनाव से पहले राजधानी में आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है. दिल्ली की मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (AAP) की सीनियर नेता आतिशी ने प्रेस कांफ्रेंस कर बीजेपी नेता प्रवेश वर्मा पर संगीन आरोप लगाए हैं. आतिशी ने कहा है कि बीजेपी नई दिल्ली विधानसभा में लोगों को वोटर कार्ड देख-देखकर पैसे बांट रही है. बीजेपी के प्रवेश वर्मा रंगे हाथों पैसे बांटते हुए पकड़े गए हैं.
दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने बुधवार (25 दिसंबर) को प्रेस कॉन्फ्रेंस में भारतीय जनता पार्टी पर बड़ा आरोप लगाया है। सीएम आतिशी ने कहा कि नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र जहां से अरविंद केजरीवाल चुनाव लड़ते हैं वहां लोगों के वोटर कार्ड चेक करके बीजेपी लोगों को पैसे बांट रही है। आज प्रवेश वर्मा अपने सरकारी आवास पर पैसे बांटते पकड़े गए हैं। इस मामले में आतिशी का कहना है कि प्रवेश वर्मा को सांसद के तौर पर मिले पैसे का दुरुपयोग किया जा रहा है। यह घटना उस समय हुई, जब महिलाएं झुग्गियों से बुलाकर वहां लाई गई थीं और उन्हें 1100 रुपये के लिफाफे दिए गए। इसके अलावा उन्होंने कहा कि मैं ED और CBI से कहना चाहती हूं कि प्रवेश वर्मा के घर पर अभी भी करोड़ों रुपये की नकदी पड़ी है, आप अभी जाइए।
आतिशी ने कहा कि मैं चुनाव आयोग से कहना चाहती हूं कि ED और दिल्ली पुलिस से प्रवेश वर्मा के सरकारी आवास पर छापा मरवाएं और उन्हें अभी गिरफ्तार करवाएं। भाजपा हारी हुई चुनाव जीतने की कोशिश कर रही है। उन्होंने बताया हम इसकी आधिकारिक शिकायत पुलिस और चुनाव आयोग से करेंगे। जिस पर्चे में पैसे बांटे जा रहे हैं, उस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और जेपी नड्डा की तस्वीरें भी हैं। वहीं दूसरी तरफ प्रवेश वर्मा ने CM आतिशी के आरोपों पर जवाब देते हुए कहा कि पिछले कुछ दिनों से आम आदमी पार्टी के नेता उनके घर के आसपास घूम रहे हैं। वर्मा ने अपने पिता की संस्था का जिक्र करते हुए कहा कि उनकी संस्था ने पिछले 25 वर्षों में कई सामाजिक कार्य किए हैं।
सीएम आतिशी ने एक फोटो जारी कर दावा किया है कि नई दिल्ली में स्थित बीजेपी नेता प्रवेश वर्मा के सरकारी आवास 20 विंडसर प्लेस पर महिलाओं को 1100 रवपए बांटे जा रहे हैं. उन्होंने ED-CBI और दिल्ली पुलिस से प्रवेश वर्मा के घर पर छापा मारने की अपील की है. बता दें कि नई दिल्ली सीट से ही दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल चुनाव लड़ते हैं.
सीएम आतिशी ने आगे कहा,’प्रवेश वर्मा को जो सरकारी बंगला सांसद के तौर पर मिला था, वहां अलग-अलग झुग्गी-बस्तियों से महिला वोटर्स को बुलाया गया. उनका वोटर आईडी चेक करने के बाद एक फॉर्म भरवाया गया और हर महिला को लिफाफे में 1100 रुपए दिए गए.’
प्रवेश वर्मा के घर करोड़ों का कैश’
आतिशी ने कहा,’आज BJP पैसे बांटते हुए रंगेहाथों पकड़ी गई है. मैं ईडी सीबीआई और दिल्ली पुलिस को बताना चाहती हूं कि प्रवेश वर्मा के घर पर करोड़ों रुपए कैश पड़ा हुआ है. अभी जाएंगे तो बीजेपी की सच्चाई पूरे देश के सामने आ जाएगी.’
AAP ने की गिरफ्तारी की मांग
दिल्ली सीएम ने आगे कहा,’मैं चुनाव आयोग को कहती हूं कि प्रवेश वर्मा को अभी गिरफ्तार किया जाना चाहिए. आपको उनके घर पर करोड़ों रुपए कैश मिलेगा और बीजेपी की सच्चाई सामने आ जाएगी. हम प्रवेश वर्मा की गिरफ्तारी की डिमांड रखते हैं.’
संस्था के जरिए करते हैं मदद
इन आरोपों पर प्रवेश वर्मा ने कहा,’मेरे पिताजी ने राष्ट्रीय स्वाभिमान संस्था का निर्माण 25 साल पहले किया था. गुजरात में जो दो भूकंप आए थे, उसके बाद हमने वहां दो गांवों का निर्माण किया था. हमने वहां 2 हजार से ज्यादा मकान बनाए थे. ओडिशा में मेरे पिताजी ने चार गांव बसाए थे, जिसका उद्घाटन तब के राष्ट्रपति अब्दुल कलामजी ने किया था. कारगिल युद्ध के बाद सभी शहीदों के परिवारों को दिल्ली में बुलाकर एक-एक लाख रुपए दिए गए थे. मेरी संस्था बहुत पुरानी है, जिसके जरिए हम गरीबों और जरूरतमंदों की मदद की जाती है.