सिद्धार्थ नगर।
लोटन कोतवाली क्षेत्र के महदेइया गांव में बुधवार को एक भूमि की पैमाइश कराने के लिए राजस्व टीम मौके पर पहुंची। नपाई शुरू होती, इससे पहले दो पक्ष अपनी-अपनी जमीन बताकर आगे आ गए और विवाद की स्थिति उत्पन्न होने की स्थिति बन गई।ऐसे में टीम को बिना नपाई किए ही लौट जाना पड़ा।
क्षेत्र के महदेइया गांव में दो पक्षों के बीच जमीन को लेकर विवाद है। स्थानीय निवासी दिवाकर पांडेय का कहना है कि भूमि उनकी है, जबकि दूसरे पक्ष के परशुराम गुप्ता, दर्शन व संतराम का दावा है कि जिस जमीन को विवादित बताकर कब्जा कराया जा रहा है, उसके मालिक वे हैं।
नायब तहसीलदार माधुर्य यादव व लोटन कोतवाली की पुलिस न्यायालय के आदेश पर दिवाकर पांडेय के पक्ष में पैमाइश कराकर कब्जा कराने पहुंची, तो महिलाएं व पुरुषों की भीड़ आ गई। वह लोग पैमाइश का विरोध करने लगे और कहा कि अपनी जमीन पर दूसरे को कब्जा नहीं लेने देंगे।