जनजाति युवाओं को निशुल्क साइट प्रशिक्षण एवं संवाद
कैबिनेट मंत्री बाबूलाल खराड़ी ने कहा जनजाति के बच्चों में बहुत योग्यता है
कोटडा क्षेत्र के त्रिवेदी सृष्टि आईटी ज्ञान केंद्र कोटडा पर आयोजन गुरुवार दिनांक 26 दिसंबर 2024 को जनजातिक क्षेत्रीय विकास विभाग के कैबिनेट मंत्री बाबूलाल खराड़ी द्वारा जनजाति वर्ग के युवाओं के लिए आयोजित निशुल्क आरएससीआईटी कंप्यूटर कोर्स में चयनित अभ्यर्थियों के प्रशिक्षण का अवलोकन एवं संवाद के कार्यक्रम में सम्मिलित हुए। एवं मंत्री के द्वारा बच्चों से संवाद करते हुए कंप्यूटर प्रशिक्षण का महत्व समझाया गया। सभी बच्चों को प्रशिक्षण के लिए अपना पूरा समय देना चाहिए एवं अधिक से अधिक ज्ञान हासिल कर कंप्यूटर की संपूर्ण जानकारी प्राप्त करनी चाहिए। साथ ही मंत्री ने कहा कि जनजाति के बच्चों में बहुत योग्यता है प्रत्येक बच्चे को 8 से 10 घंटे पढ़ाई करनी चाहिए और मैं चाहता हूं की जनजाति के बच्चे कलेक्टर एवं एसपी बने यदि जनजाति का बच्चा इन पदों पर पहुंचेगा तो वास्तव में समाज की सेवा करेगा अभी समाज का वातावरण खराब हो रहा है उसे तरफ बच्चों को ध्यान न देकर सर पढ़ाई पर ध्यान देना है इसके लिए जनजाति विभाग एवं राज्य सरकार द्वारा कई योजनाएं चलाई जा रही है। उक्त कार्यक्रम में आरकेसीएल के सेवा प्रदाता एवरेस्ट टेक्निकल एजुकेशन के निदेशक जिनेंद्र राणावत आरकेसीएल के प्रोजेक्ट मैनेजर शरद शर्मा त्रिवेदी सृष्टि कंप्यूटर के निदेशक भावेश त्रिवेदी वह पियूष भट्ट उपस्थित रहे कैबिनेट मंत्री बाबूलाल का स्वागत लक्ष्मी नारायण त्रिवेदी द्वारा किया गया।