
संभल जिले के चंदौसी शहर में पुरातत्व विभागकी खुदाई में मिली तीन मौंजिला बावड़ी को लोगअपने-अपने दावे कर रहे हैं। इस बीच मुरादाबाद कीसहसपुर रियासत के वारिस पूर्व सांसद राजा चंद्रविजयसिंह सामने आए हैं। उन्होंने मीडिया से कहा कि चंदौसीमें मिली तीन मंजिला बावड़ी उनके पुरखों की मिल्कियत
मुरादाबाद में राजा चंद्रविजय सिंह ने कहा कि, चंदौसी मेंतीन मंजिला बावड़ी मिली है। ये अनोखी चीज है। उत्तरीभारत ते बहुत कम बावड़ी हैं। राजस्थान और गुजरात मेंइनका ज्यादा रिवाज है। राजा चंद्र विजय सिंह ने कहाकि बावड़ी मिलने के बाद से कुछ लोग ये दावा कर रहेथे कि ये उनकी है। ऐसा दावा करने वालों से मैं परिचितनहीं हूं।चंद्र विजय सिंह ने कहा कि इसबावड़ी की सच्चाईये है कि ये हमारे परिवार की बनाई हुई है। हमारे परिवारकी मिल्कियत है। हमारे पुरखों ने इसे बनवाया था। पूर्वसांसद ने कहा कि हमारे परिवार में इस समय मैं औरमेरी छोटी बहन है। हमारा परिवार चाहता है कि पुरातत्वविभाग इसे अपने कब्जे में लेकर इसका जीर्णोद्धवार करे।
राजा चंद्र विजय सिंह ने कहा कि उनके पुरखे राजाकृष्ण कुमार ने यात्रा के दौरान ठहराव के लिए चंदौसीमें कोठी बनवाई थी। इसी कोठी के परिसर में लश्करके ठहरने के लिए ये बावड़ी बनाई गई थी। इसके बारेमें हमने सुना था। लेकिन कभी देखा नहीं था। प्रशासनपुराने रिकॉर्ड खंगालेगा सच सामने आ जाएगा।बच्चा-बच्चा जानता है कि वो कोठी और बावड़ी हमारेपरिवार की मिल्कियत है। हम चाहते हैं कि अब इसचंदौसी के लोगों के लिए पुरातत्व विभाग एक पर्यटनस्थल कर।