उत्तर प्रदेशकुशीनगर

थाना खड्डा पुलिस द्वारा अन्तर्राष्ट्रीय वाहन चोरी गैंग का पर्दाफाश, चोरी की 03 अदद मोटर साइकिल वाहन (कुल कीमत लगभग 02 लाख रुपये) के साथ 03 वाहन चोरों को किया गया गिरफ्तार

पुलिस अधीक्षक कुशीनगर धवल जायसवाल के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक रितेश कुमार सिंह के पर्यवेक्षण तथा श्रीमान् क्षेत्राधिकारी खड्डा  उमेश चन्द्र भट्ट के नेतृत्व में अपराध एवं अपराधियों के विरुध्द चलाये जा रहे अभियान के क्रम में दिनांक 02.02.2024 को थाना खड्डा पुलिस की टीम द्वारा मदनपुर नहर पुलिया के पास से मुखबिर की सूचना पर 03 अभियुक्तगण को गिरफ्तार कर उनके कब्जे/मौके से चोरी की 03 अदद मोटर साईकिल की बरामदगी की गयी। बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर मु0अ0सं0 19/24 धारा-41,411,413 भा0द0वि0 में अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
उल्लेखनीय है कि उक्त अभियुक्तगण द्वारा जनपद कुशीनगर व आस पास के जनपदो से वाहन चोरी कर नेपाल राष्ट्र/बिहार ले जाकर वाहनो को  बेचने का कार्य किया जा रहा था।
*पंजीकृत अभियोग-*
मु0अ0सं0 19/24 धारा-41,411,413 भा0द0वि0  थाना खड्डा  जनपद कुशीनगर
*गिरफ्तार अभियुक्तगण-*
1-सुबोध पुत्र विक्कन यादव साकिन परशुरामपुर थाना खड्डा जनपद कुशीनगर
2-दीपक यादव पुत्र शिव यादव साकिन कमता थाना कोठीभार जनपद महाराजगंज
3-राम अवतार बेलदार उर्फ उमेश पुत्र राम प्रसाद निवासी ग्राम भुजहवा थाना भुजहवा जिला नवल परासी नेपाल राष्ट्र
*बरामदगी का विवरण-* (कुल कीमत लगभग 02 लाख रुपये)
1- 03 अदद चोरी के मोटरसाइकिल (क्रमश: एक पल्सर 150 व 02 हीरो एचएफ डीलक्स)
*गिरफ्तार करने वाली टीमः-*
1-प्रभारी निरीक्षक नीरज कुमार राय थाना खड्डा जनपद कुशीनगर
2-उ0नि0 शर्मा सिंह यादव  थाना खड्डा जनपद कुशीनगर
3-उ0नि0 शशांक राय थाना खड्डा जनपद कुशीनगर
4-हे0का0 विरेन्द्र यादव थाना खड्डा जनपद कुशीनगर
5-का0 राहुल कुमार थाना खड्डा जनपद कुशीनगर
6-का0 नवनीत शुक्ला थाना खड्डा जनपद कुशीनगर
7-का0 रजनीश यादव थाना खड्डा जनपद कुशीनगर
8-का0 विश्वजीत यादव थाना खड्डा जनपद कुशीनगर
Vande Bharat Live Tv News
Show More

ASHOK SHARMA KUSHINAGAR UP

कुशीनगर से अशोक शर्मा की रिपोर्ट Mobile.9519051681
Back to top button
error: Content is protected !!