रिपोर्टर /कोजराज परिहार जैसलमेर
जैसलमेर,3 फरवरी।राजस्थान नगरीय आधारभूत विकास परियोजना द्वारा किये जाने वाले गडीसर झील के सौन्दर्यीकरण कार्यो का शिलान्यास स्थानीय विधायक छोटूसिंह भाटी द्वारा किया गया।
विधायक ने आरयूआईडीपी चतुर्थ चरण के अन्तर्गत राशि 22 करोड के प्रस्तावित सौन्दर्यीकरण कार्यों को शहर के लिए बहुत महत्वपूर्ण बताया और कहा कि इस झील से स्थानीय निवासियों की भावनाएं जुडी हुई हैं और इन विकास कार्यो से निश्चित तौर पर ये सैलानियों को आकर्षित करेगा तथा यहां के स्थानीय निवासियों को लाभ मिलेगा। शीघ्र ही इस कार्य के लिए शहर के प्रबुद्ध जनों एवं व्यवसायियों के साथ सुझाव आमत्रंण के संबंध में बैठक आयोजित की जायेगी।
कार्यक्रम में सभापति नगरपरिषद हरिवल्लभ कल्ला, पार्षद मोतीलाल माहेश्वरी, नगर मण्डल अध्यक्ष अरूण पुरोहित, केवलपुरी महाराज, वेणीदान चारण, कंवराजसिंह चौहान सहित अन्य पार्षदगणों और शहर के प्रबु़द्ध जनों ने शिरकत की।
नगरपरिषद सभापति हरिवल्लभ कल्ला ने इस परियोजना के लिए आरयूआईडीपी का आभार जताया और कहा कि स्थानीय जनप्रतिनिधि व पार्षद इन विकास कार्यों में पूरा सहयोग करेंगे। उन्होने विश्वास जताया कि इस परियोजना द्वारा गडीसर झील का स्वरूप भी निखरेगा।
आरयूआईडीपी के अधीक्षण अभियन्ता संजय माथुर ने गडीसर झील के उपरी पाल के सौन्दर्यीकरण कार्यो की विस्तृत जानकारी दी और प्रस्तावित कार्यो पर एक एनिमेशन विडियो के माध्यम से विस्तार से समझाया। माथुर बताया ने कि सौन्दर्यीकरण कार्यो में उपरी पाल का सौन्दर्यीकरण, पक्की सडक व प्रवेश द्वार का निर्माण, पहुंच मार्ग एवं पार्किंग सुविधाओ का विकास, पैदल पथ एवं मड ट्रेक का निर्माण, प्रकाश, ध्वनि प्रणाली, मूर्तियों एवं फव्वारे का सौन्दर्यीकरण, भू दृश्य एवं संकेत बोर्डों का निर्माण, नागरिक सुविधाओं जैसे शौचालय, कचरा पात्र एवं विश्राम स्थल का निर्माण, सीसीटीवी कैमरा, और अन्य कार्य भी शामिल हैं। माथुर ने बताया कि इस सौन्दर्यीकरण परियोजना की अवधि डेढ वर्ष हैं और इन कार्यो को निश्चित समय अवधि में पूर्ण कर लिया जाएगा।
आरयूआईडीपी की सामुदायिक जागरूकता एवं जन सहभागिकता कार्यक्रम (कैप) इकाई के डिप्टी टीम लीडर अनिल सिंह ने इन आधारभूत विकास कार्या के प्रचार प्रसार के लिए की जाने वाली आईईसी गतिविधियों, परियोजना कार्यो में जनप्रतिनिधियों एवं आमजन की भूमिका और सहयोग निर्मित परिसम्मितियो के बेहतर रख रखाव एवं उपयोग पर जानकारी दी एवं अन्य कैप गतिविधियों पर प्रकाश डाला।
कार्यक्रम का आयोजन गडीसर झील स्थित प्रागंण में किया गया और मंच संचालन विजय बल्लाणी द्वारा किया गया। समारोह में आरयूआईडीपी जैसलमेर के अधिशाषी अभियन्ता पुरूषोतम, एईएन बीरमराम, एसीएम नटराजन, संवेदक के प्रोजेक्ट वेणीदान चारण, कैप के सामुदायिक विशेषज्ञ सौरभ पाण्डे, सामाजिक विकास विशेषज्ञ कुन्दनसिंह भाटी भी मौजूद रहे।
2,919 1 minute read