
पदोन्नती नहीं तो काम नहीं ग्राम विकास अधिकारियो ने किया धरना प्रदर्शन
उदयपुर ब्यूरो चीफ /लिम्बाराम उटेर
वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज़
ब्लॉक कोटडा की पंचायत समिति स्तर पर पदोन्नती नहीं तो काम नहीं आदोलन के तहत ग्राम विकास अधिकारी संघ कोटड़ा के बैनर तले समस्त ग्रामविकास अधिकारियो द्वारा एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया। लक्ष्मण शर्मा के द्वारा बताया गया की सरकार द्वारा विगत पाँच वर्षो से ग्राम विकास अधिकारियो की पदोन्नती नही की जा रही है। जिससे की प्रदेश कार्यकारिणी, के नेतृत्व में पदोन्नति नहीं तो काम नही आदोलन के चौथे चरण के तहत पंचायत समिति स्तर पर एक दिवसीय विभिन्न प्रकार की मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन किया गया इस दौरान धरना स्थल पर अर्पण वाजपेयी, थावरा राम गरासीया, शैलेश कुमार संतोष कुमार सीमा गरासिया किरण महावर शैतान सिंह अन्य ग्राम विकास अधिकारी उपस्थित रहे।