A2Z सभी खबर सभी जिले कीराजस्थान

मजदूर अधिकार संगठन के बैनर तले कोटड़ा में मनाया मजदूर दिवस

मजदूर अधिकार संगठन के बैनर तले कोटड़ा में मनाया मजदूर दिवस

वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज़

उदयपुर ब्यूरो चीफ /लिम्बाराम उटेर

राजस्थान और गुजरात के आदिवासी इलाके के मजदूरों ने आज राजस्थान के कोटड़ा में मिलकर मजदूर अधिकार संगठन के बैनर तले मजदूर दिवस का आयोजन गांधी मैदान में किया। जिसमें अधिक से अधिक महिला-पुरुष श्रमिको ने भागीदारी की।

मजदूर अधिकर संगठन गुजरात के पोशिना तहसील के अध्यक्ष तेमा भाई ने कहा कि हमारे भाई बहन खेती काम में मजदूरी पर जा रहे है जहां पर दिन-रात काम करने के बाद भी उन्हें 5वा से लेकर 10वा तक भाग मिल रहा है जो न्यूनतम मजदूरी से बहुत कम है। हमे इसके लिए राजस्थान में जयपुर और गुजरात में गांधीनगर तक अपनी आवाज को बुलंद करना पड़ेगा।

मजदूर अधिकर संगठन कोटड़ा के सचिव सोहनलाल पारगी ने मजदूरों से संगठित होकर आवाज उठाने की बात कही। उन्होंने कहा कि मजदूरों के मुद्दों को कही भी सरकार जगह नहीं दे रही है अतः हमें संगठित होकर अपनी बात रखनी पड़ेगी।

संगठन से जुड़े सामाजिक कार्यकर्ता धर्मचंद खैर ने कहा कि आदिवासी परिवार में मजदूरी आय का मुख्य साधन है लेकिन मजदूरी कम होने से घर चलना मुश्किल है। नरेगा में काम नहीं मिलने ओर पूरी मजदूरी नहीं मिल रही है। सरकार को इसके लिए व्यवस्था करनी चाहिए।

सम्मेलन में नयावास सरपंच रायसा राम खैर ने बताया कि मेहनत करने वाले मजदूरों को भी कम मजदूरी मिलती है अतः जो काम नहीं करते उनका विरोध श्रमिको को करना पड़ेगा। इसके साथ ही उन्होंने ओवरलोड मजदूरों को गुजरात ले जा रही गाड़ियों पर भी रोक लगाने की बात कही।

सम्मेलन के आखिर में खेत मजदूरों के हिसाब और लिखित करार के लिए बानाई गई श्रमिक डायरी का विमोचन किया गया।

सम्मेलन में एतरी बेन पोशिना, चंदू भाई खेड़ब्रह्मा, अशोक कुमार, नंदलाल, सीमा देवी कोटड़ा से भागीदारी की गई।

कार्यक्रम का संचालन राजेंद्र कुमार बामणिया ने किया।

Back to top button
error: Content is protected !!