
डीडवाना-कुचामन, 7 मई।
जिले में ‘ऑपरेशन अभ्यास‘ के तहत हवाई हमले के दौरान आपातकालीन स्थिति में बचाव,राहत एवं आवश्यक व्यवस्थाओं के लिए जिला मुख्यालय स्थित राजकीय बांगड महाविद्यालय में मॉक ड्रील कर पूर्वाभ्यास किया गया। इंसीडेंट कमांडर एवं अतिरिक्त जिला कलक्टर महेंद्र मीणा के नेतृत्व में विभिन्न विभागों की सक्रियता,आपात स्थिति में प्रतिक्रिया और आपसी समन्वय की मॉक ड्रील की गई।
इस दौरान जिला कलक्टर श्री पुखराज सेन एवं पुलिस अधीक्षक श्री हनुमान प्रसाद ने मौके पर पहुंचकर मॉक ड्रील की कार्यवाही एवं व्यवस्थाओं का निरीक्षण कर स्थिति का जायजा लिया।
मॉक ड्रील में अंतर विभागीय समन्वय से नागरिकों को किया जागरूक*
जिला कलक्टर श्री पुखराज सेन ने बताया कि भारत सरकार के निर्देशों की पालना में आयोजित मॉक ड्रील के तहत आज अपराह्न 4.00 बजे नियंत्रण कक्ष से राजकीय बांगड महाविद्यालय में हवाई हमले की सूचना प्रसारित कराई गई तथा सायरन बजाकर नागरिकों को हवाई हमले के संबंध में सूचित किया गया। सूचना मिलते ही तुरन्त जिला प्रशासन, पुलिस, चिकित्सा दल, अग्निशमन, एम्बुलेंस, सिविल डिफेंस, नगर निगमकर्मी सहित अन्य संबंधित विभागों की टीमों ने मौके पर पहुंचकर राहत एवं बचाव के लिए रेस्क्यू अभियान तुरन्त प्रारम्भ किया। मॉक ड्रील के दौरान महाविद्यालय परिसर को खाली कराने व वहां लगी आग को बुझाने की त्वरित कार्यवाही कर संबंधित दलों द्वारा वहां पर मिले 4 घायलों को तुरन्त रेस्क्यू कर उपचार हेतु चिकित्साल में एम्बुलेंस के माध्यम से भिजवाने की कार्यवाही की गई। साथ ही परिसर को सेनेटाइज करने, राहत व बचाव कार्य करने तथा रेस्पॉन्स टाइम पर उपकरणों का सही सही तरीके कार्य आदि तैयारियों समीक्षा की गई। उन्होंने बताया कि हवाई हमले की चेतावनी प्रणाली, हॉटलाइन/रेडियो लिंक, नियंत्रण कक्षों की कार्यप्रणाली, ब्लैकआउट तैयारी, मेडिकल, रसद और अग्निशमन व्यवस्था जैसी व्यवस्थाओं का अभ्यास इस ड्रिल में किया गया।
इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हिमांशु शर्मा,उपखंड अधिकारी विकास मोहन भाटी,नगर परिषद आयुक्त भगवान सिंह, सीएमएचओ डॉ. नरेंद्र चौधरी, डीएसओ उपेंद्र ढाका,जिला परिषद के एसीईओ गौतम चौधरी, पीएमओ डॉ अजीत सिंह,विद्युत विभाग के अधीक्षण अभियन्ता एफ आर मीणा,जलदाय विभाग के अधीक्षण अभियन्ता सुनील मानवतल, डीटीओ सुप्रिया विश्नोई सहित संबंधित विभागीय अधिकारी एवं कार्मिक मौजूद रहे।