
वन्दे भारत लाइव टीवी न्यूज़ डिस्ट्रिक्ट हेड चित्रसेन घृतलहरे, 8 मई 2025//पेंड्रावन//स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता में सारंगढ़ जिले ने एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गोपालपुर ने राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानक (NQAS) के अंतर्गत 87.97 अंकों के साथ जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। यह मूल्यांकन भारत सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा नामित राष्ट्रीय मूल्यांकनकर्ताओं द्वारा 25 और 26 अप्रैल को किया गया। जिले में पदभार ग्रहण करते ही कलेक्टर डॉ. संजय कुमार कन्नौजें ने स्वास्थ्य केंद्रों को राष्ट्रीय मानकों के अनुरूप उन्नत करने के निर्देश दिए थे। उन्हीं के मार्गदर्शन में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एफ. आर. निराला ने अधिकारियों व कर्मचारियों को NQAS मानकों के अनुरूप प्रशिक्षित कर तैयार किया।जिला सलाहकार श्री कृष्ण पुरी गोस्वामी की निगरानी में जिले के विभिन्न स्वास्थ्य संस्थानों में निरंतर उन्नयन का कार्य जारी रहा। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गोपालपुर में यह कार्य पूर्ण होने के उपरांत NQAS मूल्यांकन हेतु ऑनलाइन आवेदन किया गया था।राष्ट्रीय मूल्यांकनकर्ता डॉ. मोहम्मद मसदुल हसन उस्मानी (लखनऊ, उत्तरप्रदेश) एवं डॉ. जाकिया सैय्यद (मध्यप्रदेश) द्वारा दो दिवसीय निरीक्षण के दौरान ओपीडी, आईपीडी, प्रसव कक्ष, लैबोरेट्री, राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रम, सामान्य प्रशासन सहित सभी आवश्यक सुविधाओं एवं दस्तावेजों की गहन जांच की गई। मरीजों के साक्षात्कार तथा कर्मचारियों से चर्चा कर सेवाओं की गुणवत्ता को परखा गया।मूल्यांकन में हर्बल गार्डन, बायोमेडिकल वेस्ट (BMW) प्रबंधन, अग्नि सुरक्षा, स्टोर रूम, जननी सुरक्षा योजना, मरीजों को पोषण आहार एवं परिवहन सुविधा, स्वच्छता व्यवस्था, रंग आधारित बेडशीट व्यवस्था, विभिन्न स्वास्थ्य परीक्षण, व राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रमों का समावेश शामिल रहा।इस सफलता का श्रेय प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. लोकेश अजय एवं उनकी टीम को जाता है, जिनमें श्री घनश्याम चंद्रा, श्री एस. पी. चंद्रा, स्टाफ नर्स हेमलता खूंटे, सोलता पटेल, जलेश्वरी निराला, नेत्र सहायक अधिकारी हरीश वर्मा, एमएलटी पवन साहू, आरएचओ इंका साहू, फार्मासिस्ट श्री कृष्ण कुमार रात्रे, पर्यवेक्षक हीरा घृतलहरे, जेएसए अशोक बंजारे, धरमलाल साहू, कंप्यूटर ऑपरेटर रजनी साहू, स्वच्छता कर्मी गंगा साहू व शांति साहू, चौकीदार तथा सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी नैना नवीन, खगेश्वरी साहू, मनीष साहू, दादूराम साहू, भूषण यादव, शारदा साहू, नागेश्वरी साहू शामिल हैं।इन सभी की कड़ी मेहनत और समर्पण के चलते यह उपलब्धि संभव हो सकी है। जिला प्रशासन ने इस उपलब्धि पर सभी को बधाई दी है और भविष्य में इसी प्रकार की उत्कृष्ट सेवाएं जारी रखने की अपेक्षा की है।