हाथरस 07 मई । भारत में 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के बाद बढ़ते तनाव के मद्देनजर केंद्रीय गृह मंत्रालय के निर्देशानुसार पूरे देश के 244 जिलों में मॉक ड्रिल आयोजित की जानी है। इसी क्रम में आज, 07 मई 2025 को जिलाधिकारी राहुल पाण्डेय और पुलिस अधीक्षक चिरंजीव नाथ सिन्हा के नेतृत्व में नागरिक सुरक्षा तैयारियों को मजबूत करने हेतु हाथरस जनपद में ब्लैक आउट मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। यह मॉक ड्रिल रात्रि 8 बजे से 08:05 बजे तक नागरिक सुरक्षा कार्यालय, थाना हाथरस गेट क्षेत्र और आसपास के बाजारों और कॉलोनियों में आयोजित की गई। इस दौरान आम जन द्वारा अपने घरों और प्रतिष्ठानों की रोशनी को बंद कर देशहित में सहयोग दिया।