सिकंदराराऊ (हसायन) 07 मई । विकासखंड क्षेत्र की ग्राम पंचायत नगला मिंया पट्टी देवरी से कलश विसर्जन के लिए गंगाघाट कछला जा रहे श्रद्धालुओं से भरे पिकअप वाहन (छोटा हाथी) के सड़क हादसे में एक और दर्दनाक मौत हो गई। मंगलवार सुबह हुए हादसे में पहले मंजू देवी पत्नी इंदल सिंह की मौके पर मौत हो गई थी, जबकि उसी हादसे में गंभीर रूप से घायल हुआ 15 वर्षीय छात्र ऋषभ पुत्र जय सिंह ने उपचार के दौरान अलीगढ़ में दम तोड़ दिया। छात्र की मौत की खबर मिलते ही गांव में दूसरी बार मातम छा गया। रात्रि में मंजू देवी का अंतिम संस्कार करके लौटे ग्रामीणों को जैसे ही छात्र ऋषभ के निधन की जानकारी मिली, पूरे गांव में कोहराम मच गया। बुधवार सुबह जब ऋषभ का शव गांव पहुंचा, तो चीख-पुकार से माहौल गमगीन हो गया। ऋषभ धर्मपुर पट्टी देवरी स्थित एक प्राइवेट स्कूल में कक्षा 8 का छात्र था और धार्मिक आयोजन के अंतर्गत गंगाजल विसर्जन में भाग लेने गया था। श्रद्धालुओं को ले जा रही मैक्स पिकअप मंगलवार सुबह नगला डुकरिया के निकट एक बस को ओवरटेक करने के प्रयास में अनियंत्रित होकर पलट गई थी, जिसमें कुल 17 लोग घायल हो गए थे।
घटना की जानकारी मिलने पर जिला पंचायत सदस्य ठा. रानूजादौंन के प्रतिनिधि एवं समाजसेवी इत्र व्यापारी ठाकुर कृष्ण कुमार सिंह जादौन उर्फ रिंकू भैया गांव पहुंचे और शोक संतप्त परिजनों से मिलकर उन्हें सांत्वना दी। उन्होंने प्रशासन से मृतक परिवार को यथासंभव आर्थिक सहायता दिलवाने की भी बात कही। इस हादसे ने गांव में गहरा शोक फैला दिया है। ग्रामीणों ने प्रशासन से हादसे की निष्पक्ष जांच और पीड़ित परिवारों को मदद की मांग की है।