A2Z सभी खबर सभी जिले की

नर्सिंग कॉलेज मे शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा जागरुकता अभियान का आयोजन.

नर्सिंग कॉलेज मे शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा जागरुकता अभियान का आयोजन.
बात सूरज की रोशनी की तरह स्पष्ट है कि लापरवाही पूर्वक
वाहन चलाने पर स्वर्ग जाने जैसा काम है। गोविन्द प्रसाद
पाली: शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा के तहत् पाली पुलिस अधीक्षक चूना राम जाट आरटीओ पाली अर्जुन सिंह के निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुघड़ सिंह यातायात प्रभारी हिंगलाज दान भारतीय विद्या मंदिर महिला टीटी कॉलेज के प्राचार्य डॉ गोविन्द प्रसाद के संयुक्त तत्वावधान मे आज बुधवार को पम्फलेट के माध्यम से सड़क सुरक्षा नियमों की जानकारी दी गई इस मौके पर प्राचार्य गोविन्द प्रसाद ने कॉलेज के बच्चों को बताया कि बात सूरज की रोशनी की तरह स्पष्ट है कि लापरवाही पूर्वक तेज गति से वाहन चलाने पर स्वर्ग जाने जैसा काम है। इस मौके पर जोधपुर पाली राष्ट्रीय राजमार्ग के सेफ्टी एवं सीएसआर मैनेजर फिरोज़ खान ने सड़क एवं यातायात नियमों का हमेशा पालन करे ।हेलमेट एवं सीट बेल्ट लगाकर ही वाहन चलाएं तथा सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति की मदद हेतु सदैव समर्पित रहे। अपनी सुरक्षा के साथ दूसरों की सुरक्षा का ध्यान अवश्य रखें। ट्रैफिक के नियमों का पालन करने पर दुर्घटनाओं से बचा जा सकता है।कार्यक्रम के अंत में कृष्णा कॉलेज नर्सिंग,आईटीआई, बीटीसी के सैकड़ों स्टूडेंट्स को सड़क सुरक्षा की शपथ दिलाई गई। इस मौके पर कॉलेज स्टाफ, शुभम् जोशी,निदेशक, विकास जोशी संयुक्त निदेशक शिवम् जोशी निदेशक बीएसटीसी कॉलेज, विजय प्रकाश, हीरालाल,खुश शर्मा के साथ काफ़ी संख्या में स्टुडेंट्स उपस्थित रहे।
दिनांक 07/05/2025

Back to top button
error: Content is protected !!