
साहब बुद्ध में आने वाले दुकानदारों को किराये पर चारपाई देकर जलता था घर का चूल्हा (ममता)
देवबंद:- नगर मे तीन सप्ताह से साप्ताहिक बुद्ध बाज़ार न लगने से आहत आज सैकड़ो कि तादाद में दुकानदार समाजसेवी इरम उस्मानी के नेतृत्व में उपज़िलाधिकारी से मुलाकात करने उनके कार्यालय पहुंचे किसी कारणवश उप उपजिलाधिकारी के न मिलने से दुकानदार नगर पालिका अधिशासी अधिकारी और पालिका अध्यक्ष से मिलने पहुंचे इरम उस्मानी ने बताया नगर देवबंद में तीन सप्ताह से किन्ही कारण वश बुद्ध बाजार नहीं लग रहा है उन्होंने बताया बुद्ध बाजार न लगने से लगभग 500 घर बर्बाद होने के कगार पर है उन्होंने बताया इनकी रोजी-रोटी बुद्ध बाजार से ही चलती थी उन्होंने कहा बुध बाजार जैसे चलता था ऐसे ही चलता रहे मंदिर प्रागण कि जगह छोड़कर बुद्ध बाज़ार आगे भी लगवाया जा सकता है वहीं लगभग 50 वर्षों से बुद्ध बाज़ार में दुकानदारों को चारपाई (पलंग) किराये पर देकर अपने परिवार का पालन पोषण करने वाली महिला ममता मीडिया के सामने भावुक हो गई और उपज़धिकारी से बुद्ध बाज़ार लगवाने कि मांग करने लगी ममता ने बताया तीन सप्ताह से बुद्ध बाज़ार न लगने से उसके घर का चूल्हा भी नहीं जला है और तो और उसके पास इतने पैसे भी नहीं है जो वह अपनी दवाई भी ला सके
समाजसेवी कलीम माज़ ने कहा बद्ध बाज़ार में दुकाने लगाने वाले दुकानदारों के परिवार के बारे में सोचकर बुद्ध बाज़ार में दुकाने फिर से लगवाई जानी चाहिए बुद्ध बाज़ार इनकी रोज़ी रोटी का सहारा है