*आजाद अध्यापक शिक्षक संघ सेगाँव ने सांसद का किया स्वागत *
सेगाँव :- आजाद अध्यापक शिक्षक संघ ने खरगोन बड़वानी लोक सभा सांसद गजेन्द्रसिंह पटेल का सेगांव में पूर्व भाजपा मंडल अध्यक्ष मुकेश पटेल के निवास पर पहुंचकर सौजन्य भेट कर पुष्पहार से आत्मीय स्वागत किया व देवी श्री लालबाई फूलबाई माता जी की फोटो भेट कर
शिक्षकों की समस्याओं से अवगत करवाया । सांसद ने शिक्षकों की समस्याओं का एक सप्ताह में निराकरण करने की बात कही। साथ ही शिक्षकों को शिक्षा गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने की समझाइस देते हुए, शाला भवनों की स्थिति और जीर्ण शीर्ण भवनों की जानकारी चाही गई। इस अवसर पर आजाद अध्यापक शिक्षक संघ के शान्तिलाल यादव,जगदीश चौधरी,काशीराम पटेल , राकेश पाटीदार , अशोक अरण्डे, महेश मण्डलोई , राजेन्द्र ठाकुर, संतोष व्यास , कमल गांठे ,धर्मेंद्र मुजाल्दे , मुकेश चौहान , ओंकार पाटीदार , उपस्थित रहे ।
सेगाँव से प्रवीण यादव की खबर