रीवा कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल की अध्यक्षता में महिला एवं बाल विकास विभाग की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में कलेक्टर ने प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना एवं लाड़ली लक्ष्मी योजना की सेक्टरवार समीक्षा की। उन्होंने ग्राम रौसर में पदस्थ पर्यवेक्षक को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने के निर्देश दिए ।
कलेक्ट्रेट के मोहन सभागार में आयोजित बैठक में कलेक्टर ने प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के सेक्टरवार पंजीयन की समीक्षा की। लक्ष्य के विरूद्ध 65 प्रतिशत से कम प्रगति वाले सेक्टर के पर्यवेक्षकों का वेतन आहरण आगामी आदेश तक रोकने के निर्देश दिए।
उन्होंने मातृ वंदना योजना के प्रथम संतान एवं द्वितीय संतान के लंबित प्रकरणों का डाटा निराकृत कर योजना में अपेक्षित प्रगति लाने के निर्देश दिए। लाड़ली लक्ष्मी योजना की समीक्षा के दौरान कलेक्टर ने कहा कि यह महत्वपूर्ण योजना बालिकाओं के लिए छात्रवृत्ति आधारित योजना है।
जिसमें बालिका को उसकी आयु के अनुसार चरणबद्ध तरीके से राशि प्रदान की जाती है तथा इससे उसका भविष्य भी संवरता है, अत: इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
कलेक्टर ने विभागीय अधिकारियों, सीडीपीओ एवं कार्यकर्ताओं को निर्धारित लक्ष्यों को समय सीमा में प्राप्त करने तथा योजना का क्रियान्वयन संवेदनशीलता के साथ करने के निर्देश दिए। उन्होंने योजना में 60 प्रतिशत से कम प्रगति वाले पर्यवेक्षकों का वेतन आदेश रोकने के निर्देश दिए।
विभागीय सीएम हेल्पलाइन के लंबित प्रकरणों की समीक्षा करते हुए कलेक्टर ने निर्देश दिए कि लंबित प्रकरणों का संतुष्टिपूर्वक निराकरण किया जाए तथा जवाब फीड किया जाए तथा शिकायत जिस माह में उसी माह में उसका निराकरण सुनिश्चित किया जाए। कलेक्टर ने स्पष्ट निर्देश दिए कि विभागीय योजनाओं के क्रियान्वयन का परिणाम क्षेत्र में दिखना चाहिए l