बलिया।जयप्रकाश नरायण स्मृति टी 20 अंतरप्रांतीय क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ 5 जनवरी (रविवार) को होगा। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुख्य विकास अधिकारी बलिया ओजस्वी राज (आई ए एस) व विशिष्ट अतिथि संजीव सिंह (अपेक्स कौंसिल मेम्बर उ प्र क्रिकेट एसोसिएशन)होंगे।
बाबा लक्ष्मण दास द्वाबा राष्ट्रीय इन्टर कालेज बैरिया के प्रांगण में यूथ क्लब हेल्पलाइन द्वारा आयोजित जयप्रकाश नारायण समृति टी 20 क्रिकेट प्रतियोगिता का उद्घाटन रविवार को होगा जिसमें उत्तर प्रदेश और बिहार की आठ टीमें प्रतिभा करेगी।यूथ क्लब हेल्पलाइन के प्रबंधक व इस कार्यक्रम के आयोजक अजय सिंह ने बताया कि इस प्रतियोगिता में बलिया गाजीपुर देवरिया, कानपुर लखनऊ आगरा बेतिया गोपालगंज की टीमें भाग ले रही हैं।कहा उद्घाटन समारोह के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है।
2,507 Less than a minute