[pj-news-ticker]

A2Z सभी खबर सभी जिले कीताज़ा खबरबड़वानीमध्यप्रदेश

अंजड-नवीन परिषद भवन निमार्ण की आधर शिला हेतु की पूजा अर्चना

अंजड-नवीन परिषद भवन निमार्ण की आधर शिला हेतु की पूजा अर्चना

चैनल से जुड़ने के लिए इमेज पर क्लिक करें

अंजड:- नगर परिषद प्रांगण में 1.50 करोड़ की लागत से बनने वाले सर्वसुविधायुक्त दो मंजिला भवन का भूमि पूजन नप अध्यक्ष मांगीलाल मुकाती के कर कमलों से शनिवार को सम्पन्न हुआ। पश्चात कायाकल्प योजना के अंतर्गत वार्ड क्रमांक 11 में चल रहे डामरीकरण कार्य का अवलोकन भी किया गया।
शनिवार दोपहर 12 बजे बाद पण्डित नंदू महाराज द्वारा नप अध्यक्ष मांगीलाल मुकाती से वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पूजा अर्चना के पश्चात कुदाली चलाकर भूमि पूजन सम्पन्न करवाया गया।
इस अवसर पर नप उपाध्यक्ष बसंती बाई पिपल्या, मुख्य नगर पालिका अधिकारी कुशल सिंह डुडवे, ठेकेदार सुनील पाटीदार व विभिन्न वार्डो के पार्षदगणो ने भी पूजा अर्चना में हिस्सा लेकर उन्होंने भी कुदाली चलाई।

दो मंजिला नवीन भवन में यह रहेगी सुविधा:-
सीएमओ कुशल सिंह डुडवे ने जानकारी देते हुए बताया कि नगर परिषद प्रांगण में करीब 80 बाय 75 कुल छः हजार स्क्वेयर फिट में दो मंजिला भवन बनाया जायेगा जो कुल 12 हजार स्क्वेयर फिट में बनकर तैयार होगा। नवीन भवन करीब 1.50 करोड़ की लागत से बनकर तैयार होगा। उन्होंने आगे बताया कि उक्त भवन सर्वसुविधायुक्त होगा जिसमें नप अध्यक्ष एवं सीएमओ का चैम्बर, एक मीटिंग हॉल तथा विभिन्न शाखाओं के अलग-अलग ऑफिस के अलावा अन्य सभी सुविधाए मौजूद रहेगी। नवीन भवन लगभग एक साल में बनकर तैयार हो जाएगा।

निर्माणाधीन डामरीकरण रोड का किया निरीक्षण:-
भवन भूमि पूजन के बाद नप अध्यक्ष मांगीलाल मुकाती, सीएमओ कुशल सिंह डुडवे, विभिन्न वार्डो के पार्षदगणों ने नप स्टॉफ के साथ वार्ड क्रमांक 11 में अस्पताल चौक से गणेश मंदिर तक चल रहे डामरीकरण के कार्य का अवलोकन किया। उल्लेखनीय है कि कायाकल्प योजना के अंतर्गत नगर के विभिन्न वार्डो में डामरीकरण का कार्य शुरू किया गया जिसकी शुरुआत वार्ड क्रमांक 11 से की गई है।

[yop_poll id="10"]
Back to top button
error: Content is protected !!