कटनी, रीठी।। GANESH UPADHYAY VANDE BHARAT LIVE TV NEWS KATNI MP.
सरकार द्वारा गांव के विकास व रहवासियों की सुविधाओं के लिए लाखों, करोड़ों रुपए निर्माण कार्य के नाम पर खर्च तो किए जा रहे हैं, लेकिन देखने में यह आ रहा है कि निर्माण एजेंसियों द्वारा घटिया सामग्री का उपयोग कर विकास कार्य को पलीता लगाने में कोई कसर नहीं छोड़ी जा रही है। जिसके चलते रहवासियों लाखों करोड़ों रुपए से हुए विकास कार्यों का लाभ नहीं मिल पा रहा है। ऐसा ही एक ताजा मामला रीठी जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत बड़गांव का सामने आया जानकारी के मुताबिक ग्राम पंचायत बड़गांव में पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा लगभग 98 लाख रूपए की लागत राशि से किसान चौक से भटवा टोला तक एक किलोमीटर लंबी सीसी सड़क का निर्माण कार्य किया जा रहा है। जिसमें मानकों को दफन कर बहुत ही घटिया सामग्री का उपयोग करते हुए नाली बनाई जा रही है। बताया गया कि नाली निर्माण में लोहा भी कम मात्रा में लगाकर अनुपयोगी नाली बनाई जा रही है। रहवासियों का कहना है कि उक्त नाली तीन माह बाद ही जमींदोज हो जाएगी। बताया गया कि इस ओर जिम्मेदार अधिकारी भी ध्यान नहीं दे रहे हैं, जिससे ग्रामीणों में आक्रोश पनप रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा सड़क के साथ नाली निर्माण कार्य में भ्रष्टाचार कर खानापूर्ति की जा रही है। गांव के रामकुमार लोधी, मदन लोधी, रामसुजान पटेल, श्याम लाल लोधी, सुरेश लोधी सहित अन्य जनों ने घटिया निर्माण कार्य की जांच कर दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है।