नागपुर शहर के पुलिस उपायुक्त परिमंडल क्रमांक चार के अगुवाई मे विशेष अभियान चलाया गया। विशेष अभियान के अंतर्गत सात पुलिस स्टेशनों ने मिलकर एक बड़ी कारवाई करते हुए अवैध शराब और साइलेंसर जब्त कर उन्हे बुलडोजर छलाकर नष्ट किया। नागपुर पुलिस अवैध शराब के भंडारण और बिक्री पर कार्यवाही।करते हुए अवैध शराब की बड़ी मात्रा को नष्ट किया है। पुलिस ने साइलेंसर अभियान के अंतर्गत उन वाहनों पर कार्यवाही की जिनके बाइक बुलेटस मे तेज ध्वनि वाले साइलेंसर लगे हुए थे। पुलिस ने पकड़े गए साइलेंसर को वाहनों से हटवाकर वाहन मालिकों के खिलाफ मोटर वाहन अधिनियम के तहत कार्यवाही भी की है।इस दौरान पुलिस आयुक्त रश्मिता शुक्ला राव जी ने कहा कि तेज ध्वनि वाले साइलेंसरों से शहर मे धवनि प्रदूषण होता है। अभियान चलाकर शहर मे शांति सुरक्षा बनाए रखने की कोशिश की जा रही है।
2,500 Less than a minute