A2Z सभी खबर सभी जिले की

निंबली टोल पर सड़क सुरक्षा माह के अवसर पर आंखों की निशुल्क जांच के साथ वाहन चालकों को चश्मे का वितरण.

निंबली टोल पर सड़क सुरक्षा माह के अवसर पर आंखों की निशुल्क जांच के साथ वाहन चालकों को चश्मे का वितरण.

पाली: सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय के निर्देशों के अनुसार पाली कलेक्टर एलएम मंत्री के मार्गदर्शन मे सड़क सुरक्षा माह की थीम परवाह के अंतर्गत तीसरे दिन निशुल्क नेत्र चिकत्सा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन आज गुरूवार को निंबली टोल पर एआरटीओ एनएम गुलसर ट्रैफिक डीएसपी सुगार सिंह यातायत प्रभारी सरिता बिश्नोई पाली जोधपुर पाली हाईवे के प्रोजेक्ट मैनेजर मुथू कुमार की उपस्थित मे आयोजित किया गया। राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के तहत चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग पाली द्वारा निंबलि टोल प्लाजा पर नैत्र जांच व स्वास्थ्य परीक्षण जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें सैकड़ों चालक,परिचालक,पुलिस कर्मचारीयों की नेत्र जांच के साथ निशुल्क चश्मे का वितरण किया गया शिविर में उपस्थित बांगड़ चिकित्सालय के नेत्र विभाग के ऑफ्थैलिक असिस्टेंट जितेंद्र कुमार ने बताया कि शिविर में कुछ चालक व परिचालक चालक व परिचालक मोतियाबिंद की भी समस्या पाई गई जिनको ऑपरेशन के लिए जिला चिकित्सालय बुलाया गया है। सीएसआर मैनेजर फिरोज़ खान ने बताया कि अगला निशुल्क आंखों की जांच एवं चश्मे वितरण का शिविर सोलह जनवरी को गाजनगढ़ टोल पर लगाया जायेगा।इस मौके हाईवे के अधिकारी उपस्थित रहे।

Vande Bharat Live Tv News
Back to top button
error: Content is protected !!