A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेचुरूताज़ा खबरदेशराजस्थान

जिला कलेक्टर के निर्देशन में एसडीएम बिजेन्द्र सिंह ने सुनी अटल जन सेवा शिविर में जनसमस्याएं

चूरू. जिला कलक्टर अभिषेक सुराणा के निर्देशन में चूरू पंचायत समिति सभागार में अटल जन सेवा शिविर आयोजित किया गया। शिविर के दौरान एसडीएम बिजेन्द्र सिंह, तहसीलदार अशोक गौरा, विकास अधिकारी महेन्द्र भार्गव सहित जिला एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों ने आमजन के अभाव -अभियोग सुने और निस्तारण के प्रयास किए। इस अवसर पर एसडीएम बिजेन्द्र सिंह ने कहा कि विभागों की योजनाओं के बारे में आमजन को अधिकतम जागरूक करें ताकि सरकार की मंशानुरूप अंतिम छोर तक व्यक्ति को योजनाओं का समुचित लाभ मिल सके। इस दिशा में सभी विभागों के अधिकारी, कर्मचारी अपने विभाग की योजनाओं और सेवाओं का समुचित प्रचार-प्रसार करें। कार्यालय में आने वाले सभी फरियादियों को धैर्यपूर्वक सुनते हुए उनकी समस्याओं के निस्तारण के साथ राहत दें।

उन्होंने संपर्क पोर्टल, सीएमओ-पीएमओ से प्राप्त शिकायतों, रात्रि चौपाल व जन सुनवाई में प्राप्त होने वाली परिवेदनाओं के समयबद्ध निस्तारण के निर्देश दिए। शिविर में परिवादियों ने राजस्व, रसद, नगरपरिषद, ग्रामीण विकास, रोडवेज एवं परिवहन विभाग, शिक्षा विभाग, बिजली, पेयजल से संबधित कुल 23 प्रार्थना-पत्रा प्रस्तुत किए, जिसमें से 10 प्रार्थना-पत्रों का मौके पर ही निस्तारण किया गया।

इस मौके पर प्रशिक्षु आरएएस साक्षी पुरी, तहसीलदार अशोक गोरा, बीडीओ महेन्द्र कुमार भार्गव, सीएमएचओ मनोज शर्मा, जेडीविविएनएल अधीक्षण अभियंता आरपी वर्मा, एक्सईन वीएल सैनी, पीएचडी अधीक्षण अभियंता रमेश राठी, एक्सईन प्रेम कुमार, पीडब्लयूडी से राजेन्द्र प्रसाद व मनोहर, सीबीईओ ओमदत्त सारण, नगरपरिषद एक्सईएन पूर्णिमा यादव, रवि राघवानी, ओमप्रकाश प्रजापत, ब्लॉक सांख्यिकी अधिकारी पूजा मीणा, निजी सहायक सुरेश कुमार, वन विभाग से कृष्णा, महिला अधिकारिता से कृष्णा, ब्लॉक सामाजिक सुरक्षा अधिकारी रघुवीर सिंह, आयुर्वेद से डॉ. संजय तंवर, पशुपालन से डॉ. सुनिल मेहरा, प्रोग्रामर इंद्राज सिंह, जया चौधरी सहित अन्य उपस्थित रहे।

Vande Bharat Live Tv News

HARAT KUMAR

Harat Kumar Editor, Vande Bharat Bharat Live TV News
Check Also
Close
Back to top button
error: Content is protected !!